
Hardik Pandya on Lose vs GT IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शनिवार को आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस पर 36 रनों की शानदार जीत दर्ज की. बल्लेबाजी के लिए भेजी गई गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज बी. साई सुदर्शन की 41 गेंदों पर 63 रनों की पारी और कप्तान शुभमन गिल (38), जोस बटलर (39) और शेरफेन रदरफोर्ड (18) के उपयोगी योगदान की बदौलत 8 विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी.
हार्दिक पंड्या ने प्रदर्शन पर दे दिया बड़ा बयान
मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम दोनों जगहों पर 15-20 रन कम रह गए. इसे एक साथ रखना मुश्किल है. हम मैदान में पेशेवर नहीं थे, हमने बुनियादी गलतियां की और इससे हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ और एक टी20 खेल में यह काफी है. GT के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, यहां-वहां केवल कुछ गेंदें ही खेली. वे काफी असाधारण थे. उन्होंने बहुत अधिक जोखिम नहीं लिया, उन्होंने सही काम किया, वो कई जोखिम भरे शॉट खेले बिना रन बनाने में सफल रहे.
हम तब से ही पकड़ बना रहे थे. फिलहाल हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, यह अभी भी शुरुआती चरण है. बल्लेबाजों को एक साथ आना होगा, उम्मीद है कि वो जल्द ही ऐसा करेंगे. इस विकेट पर वो (धीमी गेंदें) सबसे कठिन थीं, कुछ शॉट रही थीं, कुछ उछल रही थीं, बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल हो जाता है. GT के गेंदबाजों ने वही किया जो मैंने गेंद के साथ किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं