न्‍यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ पहले तीन वनडे में इंडिया 'ए' की कप्‍तानी करेंगे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिये भारत 'ए' के कप्तान होंगे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिये बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी करेंगे.

न्‍यूजीलैंड  'ए' के खिलाफ पहले तीन वनडे में इंडिया  'ए' की कप्‍तानी करेंगे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ पहले तीन वनडे में भारत 'ए' के कप्तान होंगे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश की भी कप्‍तानी करेंगे श्रेयस अय्यर
  • आखिरी के दो वनडे में भारत 'ए' के कप्‍तान होंगे ऋषभ पंत
  • पहले तीन वनडे की टीम में नवोदित पृथ्‍वी शॉ भी हैं शामिल
नई दिल्ली:

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिये भारत 'ए' के कप्तान होंगे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिये बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी करेंगे.न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बीसीसीआई ने आज भारत 'ए' टीम का ऐलान किया जो विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड 'ए'  के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी. इसके अलावा बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की गई जो दो अभ्यास मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘सीनियर चयन समिति ने भारत 'ए'  और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मैचों के लिये टीम का ऐलान किया है.

भारत 'ए'  टीम न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ वाइजेग में पांच वनडे मैच खेलेगी. वहीं बोर्ड अध्यक्ष एकादश मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी.’

यह भी पढ़ें : कोहली ने नेट पर नहीं किया अभ्‍यास, कवर के तौर पर बुलाये गए श्रेयस अय्यर

भारत 'ए'  और न्यूजीलैंड 'ए'  के बीच पहला वनडे छह अक्‍टूबर से खेला जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष एकादश और न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच 17 अक्‍टूबर से होगा.

वीडियो: गावस्‍कर ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी को सराहा
टीमें इस प्रकार हैं..
पहले तीन वनडे के लिये भारत 'ए'  टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, शुभमान गिल, श्रीवत्स गोस्वामी, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी.

आखिरी दो वनडे के लिये भारतीय टीम: एआर ईश्वरन, प्रशांत चोपड़ा, अंकित बावने, शुभमान गिल, बाबा अपराजित, ऋषभ पंत (कप्तान), शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम: पृथ्वी शा, शिवम चौधरी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), करुण नायर, गुरकीरत मान, मिलिंद कुमार, ऋषभ पंत, शाहबाज नदीम, दीपक चहार, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अवेश खान.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com