विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, सानिया मिर्जा के संग रिश्तों को लेकर किया खुलासा

Shoaib Malik Sania Mirza: पिछले कुछ समय से शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें लगातार आ रही  है. अब ईद के मौके पर मलिक ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है

शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, सानिया मिर्जा के संग रिश्तों को लेकर किया खुलासा
शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी

Shoaib Malik Sania Mirza: पिछले कुछ समय से शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें लगातार आ रही  है. अब ईद के मौके पर मलिक ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें यह कहा गया कि मलिक और सानिया अब एक दूसरे के साथ नहीं हैं. पाकिस्तान के Geo News programme 'Score' पर मलिक ने चुप्पी तोड़ी है. इस प्रोग्राम में जब शोएब से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब दिया.  शोएब ने कहा, खबरें चल रही है ताल्लुकात अच्छे नहीं है.., लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है. ईद के मौके पर मैं कहना चाहूंगा कि हम साथ थे और अभी भी हैं. लेकिन आईपीएल शोज के कमिटमेंट्स हैं.  इस वजह से हम लोग अभी साथ में नहीं हैं..' 

मलिक ने आगे ये भी कहा कहा कि वह अपनी वाइफ और  बेटे को मिस कर रहे हैं. शोएब ने कहा कि हम पहले की तरह से ही प्यार शेयर कर रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, 'तालुकात खराब वाली खबरों को लेकर हमने अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि ऐसा कुछ था ही नहीं और हम ऐसी खबरों को महत्व नहीं देते हैं.'

बता  दें कि हाल की में सानिया ने टेनिस से संन्यास का ऐलान किया था.  सानिया ने अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी में डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में खेली थी.   36 वर्षीय सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में सफल रही थी.  सानिया ने हमवतन महेश भूपति (2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन) के साथ तीन में से दो मिश्रित युगल का खिताब जीतने में सफलता पाई थी. उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन की ट्रॉफी भी जीती थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com