![दिल्ली में नए साल पर ठंड का सितम, शीतलहर से सावधान ! ये तो ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है दिल्ली में नए साल पर ठंड का सितम, शीतलहर से सावधान ! ये तो ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है](https://c.ndtvimg.com/2025-01/ds52vj6o_cold_625x300_01_January_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
नए साल के आगाज के साथ सर्दी का सितम (Delhi Cold Wave) भी जारी है. 1 जनवरी की सुबह दिल्ली-एनसीआर सर्द दर्ज की गई. शीत लहर का कहर लगातार जारी है. ये ठंड अभी थमने वाली भी नहीं है. ये तो अभी ट्रेलर है. सर्दी अभी और कहर बरपाएगी. इस हफ्ते अधिकतम तापमान (Delhi Temperature) 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री तक रह सकता है. आज सुबह दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नोएडा का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह तड़के दिल्ली का धौला कुआं इलाका काफी सर्द रहा. सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. दिसंबर जा चुका है और जनवरी का गाज हो गया है. वहीं हर गुजरते दिन के साथ ठंड भी बढ़ती जा रही है.
दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड से कैसे बचें?
- ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और कानों को पूरी तरह से ढक कर रखें.
- लगातार अलाव या गर्म हीटर का सहारा लेते रहें.
- गुनगुना पानी पिएं, ताकि गला खराब न हो.
- शीतलहर से बचने के लिए बेवजह घर से बाहर जाने से बचें.
- चाय, कॉफी, सूप जैसी गर्म पेय पदार्थों का का सेवन करें.
दिल्ली वाले हाड़ कंपा देने वाली ठंड से सावधान
नए साल के पहले दिन दिल्ली वाले हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस कर रहे हैं. शीत लहर की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. घर से निकलने से पहले खुद को गर्म कपड़ों से पूरी तरह से कवर जरूर करें, वरना बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. मंगलवार को भी दिल्ली में लोग ठंड से बेहाल रहे. लगातार ठंडी हवाएं चल रही थीं. बुधवार का हाल भी कुछ ऐसा ही है. शीत लहर का प्रकोप आज भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. लेकिन 4 जनवरी के बाद फिर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड दिल्ली वालों को झेलनी पड़ सकती है.
![PTI फोटो. PTI फोटो.](https://c.ndtvimg.com/2025-01/cv4dnilg_cold_625x300_01_January_25.jpg)
PTI फोटो.
आज कैसा है मौसम का हाल?
दिल्ली-एनसीआर में आज ठंड का सितम भले ही जारी है लेकिन आसमान बिल्कुल साफ है. आज कोहरा नाम मात्र के लिए नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने आज हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान जताया था. लेकिन आसमान साफ रहने की बात भी कही थी. 1 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया था. लेकिन ठंड से दिल्ली वालों का अभी राहत नहीं मिलेगी. 4 जनवरी के बाद ठंड और बढ़ने का अनुमान जताया गया है. मतलब दिल्ली वाले गर्म कपड़े पहनकर रखें. हाड़ कंपा देने वाली ठंड अभी जारी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान गिरकर 15-16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के आसपास ह सकता है. वहीं इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
![PTI फोटो. PTI फोटो.](https://c.ndtvimg.com/2025-01/fe63mmg8_delhi-cold_625x300_01_January_25.jpg)
PTI फोटो.
31 दिसंबर को कैसा था मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा था.बात अगर दिल्ली के पालम की करें तो अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री, गुरुग्राम में तापमान 15.4 डिग्री, नरेला में 14.3 डिग्री और नजफगढ़ में तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं नोएडा का तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इन सभी जगहों पर शीत लहर से लोगों का बुरा हाल रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं