विज्ञापन
2 days ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में अवैध रूप से  रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर बांग्लादेश सेल को एक्टिव कर दिया है. 2 दशक पहले बने इस सेल में उन पुलिसकर्मियों को रखा गया था, जिन्हें बांग्लादेशी भाषा की जानकारी थी.इनकी मदद से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल रही है. अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप टावर के गेट पर टेस्ला के साइबर ट्रक में विस्फोट से हड़कंप मच गया, जिसमें एक की मौत और सात लोग घायल हुए हैं. इस पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि ये आतंकी हमला हो सकता है.वहीं अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. ये घटना उस समय हुई जब लोग न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में बिजी थे. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक चालक ना सिर्फ लोगों को रौंदा बल्कि ट्रक रोकने के बाद उसने नए साल के सेलिब्रेशन में मस्त लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की है. इस घटना में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस पूरी घटना की एक आतंकी घटना के तौर पर जांच की जा रही है.

LIVE UPDATES:

यूपी में एक साथ 46 IAS अफ़सरों का तबादला...

यूपी में एक साथ 46 IAS अफ़सरों का तबादला... सबसे बड़ा उलटफेर संजय प्रसाद के मामले में हुआ है. उन्हें दीपक कुमार की जगह फिर से गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने उन्हें इस पद से हटा दिया था.

पत्नी का पर्दा नहीं करना तलाक का आधार नहीं: उच्च न्यायालय

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक निर्णय में कहा है कि पत्नी का पर्दा नहीं करना क्रूरता नहीं हो सकती और इस तरह से यह तलाक के लिए आधार नहीं हो सकता. हालांकि, उच्च न्यायालय ने इस आधार पर तलाक मंजूर कर ली कि पति और पत्नी 23 साल से अधिक समय से अलग अलग रह रहे हैं. पति की अपील पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डी. रमेश की पीठ ने यह फैसला सुनाया। पति की तलाक की अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी थी.

अमेरिका : न्यू ऑर्लियंस में लोगों को गाड़ी से रौंदने वाले ने कहा कि उसने आईएसआईएस ज्वाइन कर लिया था. जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक, एक हमलावर ने दो होममेड बम प्लांट किए थे.

तीन करोड़ 32 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में संयुक्त अभियान के दौरान भीलवाड़ा जिले और बिजोलिया थाने की एक विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी में एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर एक विशेष दल ने मादक पदार्थ के कथित तस्कर भागचंद लुहार (28) को गिरफ्तार किया है. एक सरकारी बयान के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये है.

पायलट आत्महत्या मामला: अदालत ने आरोपी को जमानत दी

मुंबई की एक अदालत ने उस व्यक्ति को जमानत दे दी जिसे अपनी प्रेमिका एवं एअर इंडिया की पायलट को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने आरोपी व्यक्ति को जमानत प्रदान करने हुए कहा कि पीड़िता ने अपने तनावपूर्ण संबंधों और आरोपी के कृत्यों के बारे में अपने परिवार के सदस्य या किसी अधिकारी से कोई शिकायत नहीं की थी.

मल्लिकार्जुन खरगे और सिद्धरमैया को ठेकेदार का सुसाइड नोट भेजेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ठेकेदार के सुसाइड नोट की प्रतियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भेजेगी और इस मामले में मंत्री प्रियंक खरगे का नाम होने के मुद्दे को उठाएगी. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने कहा कि जब तक प्रियंक खरगे को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाता, पार्टी चुप नहीं बैठेगी. 

ठाणे नगर निगम ने 39 बिल्डरों को नोटिस जारी किया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नगर निगम ने वायु प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए 39 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अधिकारी ने कहा कि यदि ये बिल्डर कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनसे निर्माण स्थल पर काम बंद करने के लिए कहा जाएगा.

बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर को ली गई 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान पटना के एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद चार जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्र पर पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी. इधर, सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करने को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गुरुवार शाम गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए.

मणिपुर : सैन्य अड्डे से लापता हुए व्यक्ति के घर के बाहर हथगोला मिला

मणिपुर में नवंबर में लेइमाखोंग सैन्य अड्डे से कथित तौर पर लापता हुए लैशराम कमलबाबू सिंह के घर के बाहर बृहस्पतिवार को एक हथगोला मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने बताया कि हथगोला इंफाल वेस्ट जिले के लोइतांग खुनौ में सिंह के घर के दरवाजे के पास मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया.

गोविंद पानसरे हत्याकांड की जांच की अदालती निगरानी अब जरूरी नहीं : उच्च न्यायालय

बंबई उच्च न्यायालय ने लेखक और तर्कवादी गोविंद पानसरे की 2015 में हुई हत्या की जांच की अदालती निगरानी बृहस्पतिवार को यह कहते हुए बंद कर दी कि अब इसकी जरूरत नहीं है. हालांकि, उच्च न्यायालय ने कोल्हापुर की सत्र अदालत को मामले की सुनवाई में तेजी लाने और दैनिक आधार पर सुनवाई करने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति कमल खट्टा की खंडपीठ ने यह कहते हुए जांच की निगरानी बंद करने का फैसला किया कि आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की ओर से पेश रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की गई है. एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा ऐसा कुछ भी बाकी नहीं है, जिसकी जांच किए जाने की जरूरत है.

MP : परिवहन आयुक्त DP गुप्ता को हटाया गया

भोपाल : परिवहन आयुक्त DP गुप्ता को हटाया गया. ADG विवेक शर्मा बने मध्यप्रदेश के नए परिवहन आयुक्त. अब तक परिवहन आयुक्त रहे DP गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया गया.

महाराष्ट्र सरकार ने वेतन के लिए भाजपा नेता के नियंत्रण वाले मुंबई बैंक में खाते खोलने को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता प्रवीण दारेकर के नियंत्रण वाले मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी (एमडीसीसी) बैंक में सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते के भुगतान के लिए खाते खोलने को अपनी मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. एमडीसीसी बैंक के चेयरमैन दारेकर राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्हें मुख्यमंत्री फडणवीस का करीबी माना जाता है. एमडीसीसी को मुंबई बैंक के नाम से भी जाना जाता है.

दिल्ली में दुष्कर्म मामले में वांछित युवक बिहार से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चार साल पुराने दुष्कर्म के एक मामले में वांछित 24 वर्षीय एक व्यक्ति को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला एक नाबालिग लड़की के अपहरण से जुड़ा हुआ है. पीड़िता (14) ने बाद में अपने भाई और उसके दोस्त पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया जिसके बाद इस सिलसिले में उनके खिलाफ 11 अक्टूबर, 2021 को कापसहेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि मुख्य आरोपी फरार था.

बुजुर्ग महिला और बेटे का फ्लैट में शव माल, दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

नवी मुंबई के कामोठे स्थित एक फ्लैट में बुजुर्ग महिला और उसके बेटे का शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. गीता भूषण जग्गी (70) और उसके बेटे जितेंद्र (45) का शव बुधवार शाम को कामोठे के सेक्टर छह में 'ड्रीम हाउसिंग सोसाइटी' स्थित उनके आवास पर मिला. पुलिस ने शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

दिल्ली में 21.5 लाख रुपये का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 21.5 लाख रुपये मूल्य का 21.6 किलोग्राम गांजा जब्त करने का दावा किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को 23 दिसंबर को दिल्ली के विहार मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम को एक कबाड़खाने के सामने खड़ी एक कार मिली जिसमें दो लोग सवार थे. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 21.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी कमल सिंह (33) और अशोक कुमार (26) के रूप में हुई है.

मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट बेटे को दी जाए: SC ने UP सरकार से कहा

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह गैंगस्टर एवं नेता मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी चिकित्सा और मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट 28 मार्च, 2024 तक उसके बेटे को उपलब्ध कराए. न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ ने उमर अंसारी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर गौर किया. उमर ने कहा कि उसके पिता की मौत से संबंधित चिकित्सा और न्यायिक जांच रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई. 

गोरखपुर में लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गोरखपुर में ₹1,533 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पिछले 5 वर्ष में 15-20 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश जमीनी धरातल पर उतरा है. हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार की गारंटी मिली है. गोरखपुर में अब 4 विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं, वेटनरी कॉलेज भी बन रहा है.

'केंद्र सरकार का ब्लू प्रिंट नहीं होता...'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा ने कहा कि हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी. यह (घुसपैठ) BSF का बहुत ही आंतरिक काम है. इसमें केंद्र सरकार का भी एक ब्लू प्रिंट है, अगर केंद्र सरकार का ब्लू प्रिंट नहीं होता तो ऐसा नहीं होता.'

झारखंड : पेट्रोल पंप के सामने ट्रक में लगी आग

झारखंड के बोकारो में पेट्रोल पंप के सामने ट्रक में लगी आग. वक्त रहते बचाई गई ड्राइवर की जान. 

यूपी कांसगंज हत्याकांड में NIA कोर्ट का फैसला, 28 आरोपी दोषी करार, 2 बरी

यूपी के कासगंज में 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है और 2 आरोपियों को बरी किया है.

बीड सरपंच मर्डर पर क्या बोले धनंजय मुंडे

बीड सरपंच हत्याकांड केसः वाल्मीक कराड की गिरफ्तरी पर मंत्री धनजय मुंडे की पहली प्रतिक्रिया आई. मुंडे ने कहा की हत्याकांड से मेरा कोई संबंध नहीं. बिना वजह मेरा नाम लिया जा रहा है. (रिपोर्ट - रौनक कुकड़े)

सरकारी कर्मचारियों को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब मुंबई बैंक से कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाएगाा. बता दें कि मुंबई बैंक के अध्यक्ष बीजेपी विधायक प्रवीण दरेकर हैं, जो देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं. 

रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर सुनवाई टली

रामचरित मानस पर आपत्तिजनक  टिप्पणी के चलते मुकदमा झेल रहे पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक हफ्ते के लिए टली.  स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतापगढ़ में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग के साथ SC का रुख किया है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मौर्य के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही पर SC ने रोक लगा दी थी. साथ ही यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

बिहार में चल क्या रहा! लालू ने नीतीश के लिए खोले दरवाजे, तेजस्वी ने आज ताला ही लगा दिया!

लालू यादव के एक इंटरव्यू में नीतीश के लिए आरजेडी के दरवाजे खुले हैं बयान पर अलग ही सियासत शुरू हो गई है. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पिता को बयान को ही पलट दिया. उन्होंने कहा कि लालू का यह बयान बस मीडिया का मुंह शांत करने के लिए था. इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. इससे चर्चा यह चल पड़ी है कि क्या आरजेडी के अंदर सब ठीकठाक है. लालू जहां नीतीश को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, वहीं बेटे, चाचा के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ नीतीश ने भी लालू के बयान को यह कहते हुए तवज्जो देने ले इनकार किया कि लालू जो बोलते हैं, वह मायने नहीं रखता है. 

महाराष्ट्र : फडणवीस कैबिनेट की पहली बैठक थोड़ी देर में

महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के बाद देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के आज पहली बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी. अब तक फडणवीस मंत्रिमंडल के 7 मंत्री ने अभी तक मंत्री पद का चार्ज नहीं लिया है. ऐसे में देखना होगा कि कौन बैठक के बाद चार्ज लेता है, कौन नहीं.

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्णा दास की याचिका खारिज

बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्णा दास की याचिका खारिज हो गई है. अब वह हाईकोर्ट का रुख करेंगे.

गौतम बुद्ध नगर के सासंद महेश शर्मा के चुनाव को चुनौती, SC का चुनाव आयोग और DM को नोटिस

गौतम बुद्ध नगर के सासंद महेश शर्मा के चुनाव को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और DM को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. उम्मीदवार गीता रानी की याचिका पर नोटिस. गीता रानी ने आरोप लगाया है कि  पीठासीन अधिकारी ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उनका नामांकन गलत तरीके से रद्द कर दिया था. CJI संजीव खन्ना ने नोट किया कि डीएम गौतम बुद्ध नगर और ECI को गलत तरीके से पक्षकारों के रूप में हटा दिया गया था. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर दिया था.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कई बसों में लगी भीषण आग

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.  यहां कई बसों में आग लग गई.

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन में दाखिल ओवैसी की याचिका को SC ने मुख्य याचिकाओं के साथ जोड़ा

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन में दाखिल AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य याचिकाओं के साथ जोड़ा. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के मामले पर पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से चार हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था. साथ ही अगले आदेश तक देशभर मे सर्वे का आदेश देने पर अदालतों पर रोक लगा दिया था.17 फरवरी को मुख्य याचिकाओं पर होनी है सुनवाई.

ठंड के चलते पटना में स्कूल सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलेंगे

शीतलहर को चलते पटना जिले के सभी स्कूल 6 जनवरी तक सुबह 9 बजे और शाम चार बजे के बीच चलेंगे.

अजमेर शरीफ दरगाह पर पीएम मोदी की ओर से चढ़ाई जाएगी चादर

पीएम मोदी की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर दरगाह पर चढ़ाई जाएगी चादर, पीएम की ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर आज शाम छह बजे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को दी जाएगी. उर्स के मौके पर हर साल पीएम की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाती है चादर.

अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान बेकाबू हुए ट्रक का क्या है ISIS कनेक्शन, FBI के भी क्यों उड़े होश

अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. ये घटना उस समय हुई जब लोग न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में बिजी थे. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक चालक ना सिर्फ लोगों को रौंदा बल्कि ट्रक रोकने के बाद उसने नए साल के सेलिब्रेशन में मस्त लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की है. इस घटना में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस पूरी घटना की एक आतंकी घटना के तौर पर जांच की जा रही है. (पूरी खबर पढ़ें)

अमेरिका में हड़कंप : ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार ब्लास्ट

अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्रेंस के ठीक बाहर बुधवार सुबह एक साइबरट्रक में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और एफबीआई अधिकारियों ने कहा कि वाहन का प्रकार और आग का स्थान कई सवाल खड़े करते हैं.(पूरी खबर पढ़ें)

कुल्लू में लगी भीषण आग, कई घर चलकर हुए राख

हिमाचल के कुल्लू में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस भयंकर आग में कई मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए.  इस घटना की तस्वीरें रूह कंपा दने वाली है. 

एक दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास पर हैं. वह आज महाराष्ट्र के शिर्डी में साईं बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद शनि शिंगणापुर पहुंचकर भी दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वह किसान भाई-बहनों से भी संवाद करेंगे. कृषि मंत्री, केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों को अवगत कराएंगे.

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के एक बड़े सिंडीकेट का किया भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध बांग्लादेशियों के एक बड़े सिंडीकेट का भंडाफोड़ किया है. 2 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल - असम बॉर्डर से दिल्ली लाने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ा है. मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. 

राजस्थान के दौसा में ट्रॉली ने बस को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत 20 घायल

राजस्थान के दौसा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच बस को ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इसमें 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर नांगल राजावतान पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और राहगीर मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है. 

तमिलनाडु के रामनाथपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगी आग

तमिलनाडु के रामनाथपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बिजली के रिसाव की वजह से आग लग गई. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

कर्तव्य पथ पर चल रही गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड

दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चल रही है. 

दल्लेवाल मामले में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल मामले में पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना ​​कार्रवाई की मांग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फिर से सुनवाई करेगा. पंजाब सरकार ने बुधवार को दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने के अपने प्रयासों को जारी रखा. पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के दल्लेवाल को अस्पताल में स्थानांतरित करने के आदेश का अनुपालन करना है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com