उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस द्वारा ई रिक्शा व मोबाइल फोन कर घर में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में कार्रवाई न करने व सीओ सिटी व सदर विधायक के आरोपी को बचाने से परेशान युवक ने एसएसपी ऑफिस परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया.
सदर कोतवाली के मोहल्ला नई सराय के रहने वाले युवक गुलफाम अहमद ने एसएसपी ऑफिस परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. गुलफाम अहमद को सीओ सिटी संजीव कुमार और सीओ उझानी शक्ति सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर रियाज अहमद ने बताया कि गुलफाम लगभग 50 प्रतिशत से अधिक जल गया है जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर है.
गुलफाम अहमद ने बताया कि, ''30 दिसंबर 2024 को उसका ई रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपये छीन लिए गए. आरोपी निहाल, मुनाजिर, शाकिर आदि और मोहल्ले के वार्ड मेंबर ने उसका ई रिक्शा और मोबाइल फोन छीनकर उसे घर में बंधक बना दिया. इसकी शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की. थाने वालों ने मेरे ऊपर ही दबाव बनाया. सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और सीओ सिटी संजीव कुमार ने भी आरोपियों का साथ दिया. सीओ सिटी संजीव कुमार ने दबाव बनाया और कहा कि दो किलो डोडा पाउडर में जेल भेज देंगे.पुलिस ने मुझे बेबस और मजबूर कर दिया. आज मुझे मजबूरी में एसएसपी ऑफिस में ऐसा करना पड़ा.''
एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि नई सराय के रहने वाले गुलफाम नाम के युवक का 2 साल से अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा है. इस बारे में कई मुकदमे सदर कोतवाली थाना सिविल लाइन और थाना मुजरिया में दर्ज किए गए हैं. 30 दिसंबर को गुलफाम ससुराल में जबरदस्ती घुसा था. इस पर साले की पत्नी ने मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया था. मुकदमे के तनाव में आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया जिसमें वह झुलस गया. युवक का इलाज चल रहा है फिलहाल पूरे मामले की चल रही है.
(बदायूं से अरविंद सिंह की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं