विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

"अगर मुझे कुछ हुआ होता तो इंडिया वाले तुझे जिंदा जला देते", सचिन तेंदुलकर ने लखनऊ में दी थी शोएब अख्तर को चेतावनी

"वह हाइट में छोटा है इसलिए मैंने सोचा कि यह आसान होगा, लेकिन जैसे ही मैंने उसे उठाया, वह फिसल गया और  गिर गया"

"अगर मुझे कुछ हुआ होता तो इंडिया वाले तुझे जिंदा जला देते", सचिन तेंदुलकर ने लखनऊ में दी थी शोएब अख्तर को चेतावनी
शोएब अख्तर अक्सर अपने क्रिकेट के किस्सों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने यू ट्यूब चैनल पर बोले शोएब अख्तर
सचिन के साथ अपना पुराना किस्सा शेयर किया
लखनऊ में खेला जा रहा था भारत पाकिस्तान मुकाबला
नई दिल्ली:

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर अपने क्रिकेट के किस्सों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने यू ट्यूब चैनल पर वे कई बार इस तरह की बातें करते रहते हैं जो अगले दिन सुर्खियां बन जाती हैं. इस बार भी शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यह पढ़ें- बाबर को आउट करने के लिए वार्नर ने ठोकी पिच, फिर पवेलियन भेजते हुए बजाई ताली, देखिए VIDEO

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ऐसा क्या बयान दिया है जिसके बाद ये बवाल मचा है. दरअसल स्टैंड-अप कॉमेडियन तन्मय भट और जाकिर खान सहित कई जाने पहचाने चेहरे YouTube चैट में एक साथ थे.  इस दौरान अख्तर ने सचिन और उनके साथ लखनऊ का एक किस्सा शेयर किया. 

यह भी पढ़ें- शोएब अखतर ने की रमीज राजा की खिंचाई, बोले- "पहले आप अपना माइंडसेट बदलें", देखें VIDEO

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा " "मेरे पास कई कहानियां हैं. एक कहानी लखनऊ की है, वहां पर हमारा एक मैच था. एक रात वहां एक पार्टी थी, भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे. मैं सचिन के पास गया और उनसे कहा, चलो मैं तुम्हें अपने कंधे पर उठा लेता हूं, वह हाइट में छोटा है इसलिए मैंने सोचा कि यह आसान होगा, लेकिन जैसे ही मैंने उसे उठाया, वह फिसल गया और  गिर गया. मुझे लगा कि वह अब घायल हो गया है, मैंने उससे माफी मांगते हुए पूछा, "सचिन, आर यू ओके "

सचिन (Sachin Tendulkar) ने जवाब दिया " अगर मुझे कुछ हुआ होता तो इंडिया वाले तुझे जिंदा जला देते". शोएब अख्तर इसके बाद हंसने लगे और बाद में ये भी  कहा कि सचिन तेंदुलकर बिना किसी शंका के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर है. 

NOTE : शोएब अख्तर ने  इस वीडियो को अपने यू ट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: