विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

शोएब अखतर ने की रमीज राजा की खिंचाई, बोले- "पहले आप अपना माइंडसेट बदलें", देखें VIDEO

शोएब अखतर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर आजम और पूरी पाकिस्तानी टीम की तो तारीफ की लेकिन पीसीबी की खराब पिच बनाने के लिए जमकर खिंचाई की

शोएब अखतर ने की रमीज राजा की खिंचाई, बोले- "पहले आप अपना माइंडसेट बदलें",  देखें VIDEO
पाकिस्तान दौरे पर अभी तक दोनों टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं
नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया में गुरुवार को सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच कराची (Karachi Test) में खेले गए  दूसरे टेस्ट मैच की हो रही है. पाकिस्तान हालांकि मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और कुछ खिलाड़ियों की जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ की जार रही है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज  शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आजम की तो तारीफ की लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट  बोर्ड और उसके चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) की जमकर क्लास लगा दी है. 

यह पढ़ें- KKR लुटा रही है Venkatesh Iyer पर जमकर प्यार, सोशल मीडिया टीम पहुंची उनके घर से लेकर Classroom तक, देखिए VIDEO

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने बुधवार को अपने मंगलवार के स्कोर दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया था और पहले अनलकी अब्दुल्लाल शफीक रहे, जो 96 रन बनाकर आउट हुए, तो फिर कप्तान बाबर आजम जो दोहरे शतक से सिर्फ चार ही रन दूर रह गए. 

यह भी पढ़ें- PAK ने खराब पिचों को ठीक करने के लिए किया ICC का रुख, आकिब जावेद ने कहा भारतीय क्यूरेटरों को बुला लो

शोएब अखतर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर आजम और पूरी पाकिस्तानी टीम की तो तारीफ की लेकिन पीसीबी को खराब पिच बनाने के लिए जमकर खिंचाई की. उन्होंने रमीज राजा (Ramiz Raja) के लिए कहा कि "आप कहते हैं कि पहले आप क्रिकेटर फिर चैयरमैन तो अच्छी पिच क्यों नहीं बनाते. इतनी बेजान  पिच आप बना रहे हैं क्या ही मतलब है ऐसे क्रिकेट का. ऑस्ट्रेलिया की टीम को आपने खूब थकाया ये मैं मानता हूं लेकिन  उनको थकाना नहीं था उनको हराना था"

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौर पर आई है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच ड्रा रहे, अब तीसरा और आखिरी मैच लाहौर में  खेला जाएगा. 

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com