विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

भज्जी के दावे पर शोएब अख्तर ने खूब लगाए ठहाके, कहा- पिटाई की बात सही है

भज्जी के दावे पर शोएब अख्तर ने खूब लगाए ठहाके, कहा- पिटाई की बात सही है
शोएब अख्तर (फाइल फोटो)
कराची: शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के उस दावे पर जोरदार ठहाका लगाया, जिसमें इस टर्बनेटर ने कहा था कि रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशूहर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक बार पाकिस्तान में होटल के एक कमरे में उनकी और युवराज सिंह की पिटाई की थी।

अख्तर ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि उसने इसे दिल पर ले लिया। हां ऐसा 2004 में हुआ था जब हम रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे थे। लेकिन इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था। यह केवल मजे के लिए किया गया था।'

उन्होंने कहा, 'असल में हम आपस में वैसे ही मस्ती कर रहे थे। भज्जी और युवी दोनों मेरे छोटे भाई जैसे हैं, उन्हें पीटने का सवाल ही पैदा नहीं होता।' हरभजन ने भारतीय टीवी चैनल पर इस घटना का जिक्र किया था और पाकिस्तानी मीडिया ने भी इसे विशेष तवज्जो दी थी।

उस सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने भी उस घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'शोएब मजबूत कद काठी का था और उससे गले मिलने या हाथ मिलाने से भी अन्य खिलाड़ियों को दर्द हो सकता था।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोएब अख्तर, हरभजन सिंह, टर्बनेटर, रावलपिंडी एक्सप्रेस, पाकिस्तान, युवराज सिंह, Shoaib Akhtar, Yuvraj Singh, Harbhajan Singh, Pakistan