विज्ञापन

Shoaib Akhtar: 'कमाल का टैलेंट..' शोएब अख्तर ने इस बल्लेबाज को बताया भारतीय क्रिकेट का नया सुपरस्टार

Shoaib Akhtar on Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 

Shoaib Akhtar: 'कमाल का टैलेंट..' शोएब अख्तर ने इस बल्लेबाज को बताया भारतीय क्रिकेट का नया सुपरस्टार
Shoaib Akhtar on Indian Squad

Shoaib Akhtar Big Statement on Yashasvi Jaiswal : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से ओपनिंग करनी चाहिए. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में ये बहस हो रही है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किस बल्लेबाज को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. इस सवाल पर अब रावलपिंडी एक्सप्रेस ने रिएक्ट किया है. अख्तर को उम्मीद है कि जायसवाल को भारतीय टीम में मौका मिलेगा और वो रोहित के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. 

 जायसवाल कमाल का टैलेंट है, भविष्य उज्जवल है उसका- शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar ने यशस्वी जायसवाल (Shoaib Akhtar  on Yashasvi Jaiswal) पर भी अपनी राय दी और उन्हें बेहतरीन टैलेंट करार दिया. अख्तर ने जायसवाल को लेकर कहा "बहुत मजेदार खिलाड़ी है. उसने मुश्किल हालात में ऑस्ट्रेलिया में रन किए हैं. उसके लिए हैट्स ऑफ..कमाल का टैलेंट है. मैं चाहूंगा कि, जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ओपनिंग करें."

दुनिय़ा के सबसे तेज गेंदबाज ने ये विराट कोहली को लेकर भी बात की और कहा कि, यकीनन कोहली फॉर्म में नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कोहली जाग जाएंगे. अख्तर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा  कि, "पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज जमकर खेलते हैं. जो बल्लेबाज फॉर्म में नहीं होता है वह बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फॉर्म में आ जाता है. मुझे लगता है कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जाग जाएंगे."

बता दें कि वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अबतक 16  मैच खेले हैं और कुल 678 रन बनाने में सफल रहे थे. कोहली ने वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. (Most runs for India vs Pakistan in ODIs)

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com