विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया में नाकामी का सिलसिला जारी

शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया में नाकामी का सिलसिला जारी
नई दिल्ली:

एक ओपनर के रोल में शिखर फिट नहीं बैठ रहे और तमाम मौके दिए जाने के बाद भी वह पूरे दौरे पर नाकाम रहे हैं। ट्राई सीरीज़ में हुए दो वनडे मैच में शिखर के नाम तीन रन हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में ही इस सीरीज के तीन टेस्ट की छह पारियों में उन्होंने सिर्फ 27.83 की औसत से 167 रन बनाए।

धोनी ने ब्रिसबेन वनडे से पहले शिखर के बचाव में बयान दिया था, मगर शायद अब वह भी कुछ और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। पिछले एक साल में धवन ने विदेशी जमीन पर 10 वनडे मैच खेले 29.55 की औसत से सिर्फ़ 266 रन बनाए, कोई शतक नहीं

पिछले एक साल में विदेशी जमीन पर धवन ने आठ टेस्ट मैच खेले 31.50 की औसत से 504 रन बनाए सिर्फ़ एक शतक इसमें शामिल रहा। खराब प्रदर्शन के चलते जब दिग्गजों को पहले टीम और फिर वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है तो फिर लगातार औसत प्रदर्शन कर रहे शिखर पर भी गाज गिराने का वक्त अब आ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिखर धवन, भारत बनाम इंग्लैंड, ब्रिसबेन वनडे, महेंद्र सिंह धोनी, Shikhar Dhawan, MS Dhoni, India Vs England