विज्ञापन

''आप जैसे खुद्दार इंसान को धोखा कैसे मिल गया'', किसके इलाज की बात कर रहे हैं शिखर धवन? VIDEO

Shikhar Dhawan Latest Video: शिखर धवन के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले अपना खूब विचार साझा कर रहे हैं. s_sharma264 नाम के फैन ने लिखा है, ''आप तो वह हकीम हो, जो अपने बल्ले से गेंदबाजों का इलाज करते थे.''

''आप जैसे खुद्दार इंसान को धोखा कैसे मिल गया'', किसके इलाज की बात कर रहे हैं शिखर धवन? VIDEO
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Latest Video: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में उन्हें शेरो शायरी करते हुए देखा जा सकता है. स्टार बल्लेबाज ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''सबका इलाज करते हैं हम!''

वहीं साझा किए गए वीडियो में 38 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज को कहते हुए सुना जा सकता है, ''हमसे ताल्लुक रखोगे तो तबियत ठीक रहेगी. हम वो हकीम हैं जो लफ्जों से इलाज करते हैं.''

फैंस के आ रहे हैं जबर्दस्त रिएक्शन

शिखर धवन के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले अपना खूब विचार साझा कर रहे हैं. s_sharma264 नाम के फैन ने लिखा है, ''आप तो वह हकीम हो, जो अपने बल्ले से गेंदबाजों का इलाज करते थे.''

vinaygupta2376 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''पता नहीं आप जैसे खुद्दार इंसान को धोखा कैसे मिल गया.'' nl_rahul143  नाम के चाहने वाले ने लिखा है, ''गब्बर ऐसे नाम थोड़ी पड़ा है.''

अब लीजेंड्स लीग क्रिकेटमें दिखेगा धवन का जलवा 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का बाद शिखर धवन का अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. यहां उन्हें गुजरात की टीम ने अपने बेड़े में जोड़ा है. आगामी सीजन में धवन इस टीम की अगुवाई भी करेंगे. 

कैसा रहा धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर?

बात करें धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम के लिए कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. 

इस दौरान उनके बल्ले से 58 टेस्ट पारियों में 40.61 की औसत से 2315, वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 और टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन निकले. धवन के नाम इंटरनेशनल लेवल पर कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ें- कैसे शुरू हुआ ईरानी कप? कौन सी टीम कितनी बार बनी है चैंपियन, सभी सवालों का जवाब आज जान लीजिए
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: "मैंने किसी बल्लेबाज को ऐसे...", अजय जडेजा ने पकड़ी जायसवाल की बैटिंग में बड़ी खामी
''आप जैसे खुद्दार इंसान को धोखा कैसे मिल गया'', किसके इलाज की बात कर रहे हैं शिखर धवन? VIDEO
Travis Head becomes first Australian batsman to score fastest half century in T20I against England
Next Article
जो कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ नहीं कर पाया, वो Travis Head ने कर दिखाया, इतिहास के पन्नों में हुए अमर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com