विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

पहला टेस्‍ट : शिखर धवन को उम्‍मीद, दोहरा शतक लगाएंगे कोहली

पहला टेस्‍ट : शिखर धवन को उम्‍मीद, दोहरा शतक लगाएंगे कोहली
शिखर धवन (फाइल फोटो)
नॉर्थ साउंड (एंटिगा): भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली शानदार दोहरा शतक लगाएं। धवन ने पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ 60 और फिर कोहली के साथ 105 रनों की साझेदारी की। धवन ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोहली के नाबाद 143 और धवन की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक चार विकेट पर 302 रन बनाए। कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन 22 रनों पर नाबाद लौटे।

धवन ने मैच के बाद कहा, "कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली है। वह शतक लगाने के बाद भी बेहतरीन अंदाज में स्टोक्स खेल रहे हैं। मुझे आशा है कि वह अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे।" धवन को हालांकि इस बात की निराशा है कि वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। धवन ने कहा, 'मैं विकेट पर जम चुका था और रन बनाने लगा था। ऐसे वक्त में आउट होना निराशाजनक है। मैं शतक के करीब था। शतक नहीं पूरा कर पाने की मुझे निराशा है।'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट शृंखला, शिखर धवन, विराट कोहली, सर विवियन रिचर्ड्स मैदान, एंटिगा टेस्ट, India-West Indies Test Series, Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Sir Vivian Richards Ground, Antiga Test