यह ख़बर 24 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

शिखर धवन ने उत्तराखंड त्रासदी पीड़ितों को अपना पुरस्कार समर्पित किया

खास बातें

  • धवन ने मैच के बाद कहा, मैं यह पुरस्कार स्वदेश में उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने बाढ़ में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं।
बर्मिंघम:

आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए गोल्डन बैट का पुरस्कार जीतने वाले शिखर धवन ने अपने इस पुरस्कार को उत्तराखंड में बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया।

धवन ने मैच के बाद कहा, मैं यह पुरस्कार स्वदेश में उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने बाढ़ में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। धवन ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 90.75 की औसत से सर्वाधिक 363 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें गोल्डन बैट का पुरस्कार दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को टूर्नामेंट में 12 विकेट चटकाने के लिए गोल्डन बॉल पुरस्कार दिया गया।