भारत और दक्षिण अफ्रीका (INDvsSA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. शार्दुल जब भी भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं सुर्खियों में रहते हैं. जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम ( Wanderers Stadium) में दूसरे दिन शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरे विकेट की मजबूत साझेदारी को तोड़ते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की. उनके पांच विकेट हॉल के बाद सोशल मीडिया पर मानों उनके नाम की सुनामी आ गई हो. वे ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे हैं.
यह पढ़ें- कोविड ने एक और पूर्व क्रिकेटर की ली जान
वांडरर्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई है. उनके स्पैल ने साउथ अफ्रीका के खेमे में खलबली मचा दी है. भारत की तरफ से दूसरा दिन शार्दुल ठाकुर के नाम रहा है. अब तक में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने टेम्बा बावुमा को 51 रनों के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. अब ये पिच भारतीय गेंदबाजों के लिए आसानी हो गई है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर शार्दुल के नाम पर लोग लगातार कुछ न कुछ लिख रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें सच का किंग बना दिया है. ऐसे कई मौके आए हैं जब शार्दुल ने भारत को फंसे हुए मैच में निकाला है.
Lord Shardul on fire????#LordShardul #Lord #shardul #indvssa1sttest pic.twitter.com/hLN17xj4mn
— Mahirat x Vijay (@MahiratVijay) January 4, 2022
ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने दुनिया की सबसे बड़ी अनसुलझी कहानियों का जिक्र किया है जिसमें अंत में शार्दुल ठाकुर का फोटो लगाया गया है.
World's Biggest Unsolved Mysteries#HowDoesHeTakeWickets #INDvSA #LordShardul @imShard pic.twitter.com/H2MUYPuT4e
— Mahi (@mahiban4u) January 4, 2022
एक और यूजर ने लिखा है अगर किसी से भी विकेट नहीं निकल रहा हो तो गेंद शार्दुल को दो और फोटो में लिखा है मुझे गेंद दो मुझे सब आता है
If no one is able to take wicket.
— Forty-Five???? (@fortyfive09ro) January 4, 2022
Give ball to Lord Thakur #LordShardul #IndvsSa
Because ???????????????? pic.twitter.com/rpFNtWk0sa
Take a bow Lord Shardul ???? @imShard|#LordShardul|#INDvSA pic.twitter.com/3D1x9gjldS
— SHOUNAK???????? (@Shounak_72_) January 4, 2022
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं