पिछले दिनों हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की नीलामी में जहां कई खिलाड़ी देखते ही देखते बहुत ही ज्यादा रकम पा गए, तो वहीं कई ऐसे भी रहे, जिन पर फ्रेंचाइजियों ने बोली तक लगाना गवारा नहीं समझा. इन्हीं में से एक हैं मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले 24 साल के लेफ्टी ऑलराउंडर शम्स जाकिर मुलानी. अब असल खिलाड़ी वही होता है, जो अपने प्रदर्शन से जवाब देता है. मुलानी ने अभी तक जारी रणजी सेशन में सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्होंने जवाब शानदार अंदाज में दिया है.
उन 40-50 रनों ने जडेजा को 175* की पारी से ज्यादा कॉन्फिडेंस दिया होगा, गौतम गंभीर ने कहा
Shams Mulani in his Last 10 Innings with Bat & Ball in Ranji Trophy:
— Sahil Pednekar (@SahilPednekar18) March 6, 2022
70, 50, 0, 12, 70, 18, 92, 60, 65, 87
64/5, 53/2, 60/5, 107/6, 114/7, 55/4, 81/1, 63/2, 47/3, 83/2
Scored 542 runs @ 52.4 including 7 50s. Also, getting 37 wickets averaging just 19.65. #RanjiTrophy pic.twitter.com/4hXJJ1Iaci
लेफ्टऑर्म स्पिनर जाकिर मुलानी जारी सीजन में तीन मैचों में 29 विकेट चटकाकर बॉलरों की सूची में नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं. और उनके और नंबर दो बॉलर के बीच आठ विकेट का लंबा फासला है. जाहिर है सीजन खत्म होते-होते अगर मुलानी अपनी पायदान बरकरार रखें, तो चौंकाने वाली बात नहीं ही होगी.
प्रदर्शन की खास बात
मुलानी के प्रदर्शन की खास बात उनका 2.88 का इकॉनी रेट तो है, लेकिन इस लेफ्टी की खासियत तीन मैचों की छह पारियों में चार बार पारी में पांच विकेट चटकाना रहा, जबकि उन्होंने मैच में दस विकेट दो बार लिए. बल्ले से भी मुलाली ने दिखाया कि गेंद के साथ-साथ उनका बल्ला भी बोलेगा. अभी तक 3 मैचों की 4 पारियों में मुलाली ने 2 अर्द्धशतकों से 33 के औसत से 281 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 70 रन है.
फैंस को नहीं भाया गावस्कर का वॉर्न पर दिया बयान, सोशल मीडिया पर सनी पर भड़के
फर्स्ट रिकॉर्ड है बहुत उम्दा
शम्स मुलानी ने अभी तक 13 ही प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने बल्ले से भी उम्दा हाथ दिखाते हुए 40.47 के औसत से 688 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. वहीं, इतने मैचों में शम्स ने 57 विकेट भी लिए हैं. मतलब हर पारी में 2 विकेट से ज्यादा. लेकिन इतना होने पर भी सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस वाले मुलानी पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी और यह गेंदबाज इन्हें जवाब दे रहा है कि वह विकेट लेना बखूबी जानता है.
VIFEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं