दुबई:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न को 19 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के चायकाल के दौरान आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। आईसीसी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
वॉर्न हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 69वें पुरुष सदस्य होंगे। आईसीसी ने 2012-13 में वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एनिड बेकवेल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है, जिससे वॉर्न इस साल इसमें जगह बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।
वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच 147 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 25.41 की औसत से 708 विकेट हासिल किए। वह 700 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए और वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने लॉर्ड्स में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीता था।
वॉर्न हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 69वें पुरुष सदस्य होंगे। आईसीसी ने 2012-13 में वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एनिड बेकवेल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है, जिससे वॉर्न इस साल इसमें जगह बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।
वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच 147 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 25.41 की औसत से 708 विकेट हासिल किए। वह 700 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए और वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने लॉर्ड्स में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शेन वॉर्न, आईसीसी हॉल ऑफ फेम, ब्रायन लारा, ग्लेन मैकग्रा, Shane Warne, Brian Lara, Glenn McGrath, ICC Cricket Hall Of Fame