आईसीसी ने बुधवार को वेस्ट इंडीज के शेन शिलिंगफोर्ड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति दे दी, लेकिन यह ऑफ स्पिनर अपनी 'दूसरा' गेंद नहीं फेंक सकेगा।
भारत के खिलाफ नवंबर में मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शिलिंगफोर्ड के एक्शन की शिकायत की गई थी और पिछले साल 29 नवंबर को उनका टेस्ट हुआ। उनकी सभी गेंदों को अवैध बताया गया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से उन्हें रोक दिया गया था। बाद में वह अपने एक्शन में सुधार पर काम कर रहे थे।
आईसीसी ने कहा कि पर्थ में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में 4 मार्च को उनके एक्शन की फिर जांच की गई और हर गेंद पर उनकी कोहनी आईसीसी नियमों के तहत जायज 15 डिग्री के भीतर ही मुड़ रही थी।
आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया, शिलिंगफोर्ड ने इसकी पुष्टि की है कि वह अब 'दूसरा' गेंद नहीं फेकेंगे, लिहाजा 'दूसरा' अवैध गेंद रहेगी, जो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं फेंक सकते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं