विज्ञापन

IPL 2025: 'उसका करियर खत्म हो जाएगा...', शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम को दी वार्निंग

Shane Bond react on Jasprit Bumrah injury: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रहे शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

IPL 2025: 'उसका करियर खत्म हो जाएगा...', शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम को दी वार्निंग
Shane Bond big Statement on Jasprit Bumrah injury

Shane Bond on Jasprit Bumrah: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond big Statement on Jasprit Bumrah) ने जसप्रीत बुमराह  को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. पूर्व तेज गेंदबाज ने सीधे तौर पर माना है कि अब यदि बुमराह को पीठ पर फिर से चोट लगती है, जहां उनकी सर्जरी हुई है तो फिर इस गेंदबाज का करियर खत्म हो सकता है. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए  शेन बॉन्ड ने चिंता जताई है.  शेन बॉन्ड  ने माना है कि अब समय आ गया है कि टॉप मैनजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने में फोकस करे. पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड  ने कहा कि,  तेज गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा उस समय होता है जब गेंदबाज टेस्ट खेलने के बाद सीधे टी-20 खेलने के लिए उतर जाता है. यही कारण है कि बॉन्ड  के भविष्य को लेकर चिंता जताई है.

बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, बुमराह मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं. ऐसे में बॉन्ड  ने यह चिंता जताई है कि बुमराह और टॉप मैनेजमेंट को सोच समझ कर आगे अपने कदम बढ़ाने चाहिए. 

शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कहा, "देखिए बुमराह ठीक रहेंगे लेकिन यह उनके वर्कलोड पर निर्भर करता है. मैं तो यही कहूंगा कि मैनेजमेंट उनके कार्यभार को संभल कर मैनेज करें, आगामी सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम मिलनी चाहिए. उन्हें कब आराम मिलना चाहिए, यह मैनेजमेंट को तय करनी चाहिए. कहां उनके लिए ज्यादा खतरा हो सकता है. ये सभी बातें अब बुमराह के लिए सोचनी होगी. यह तय करना होगा कि आईपीएल के तुरंत बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जाने के लिए कितना आराम मिल रहा है, तुरंत उन्हें जोखिम के लिए खड़ा नहीं करना होगा. "

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे बॉन्ड ने ये भी कहा कि, "इंग्लैंड में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. मैं यह चाहूंगा कि वह वहां दो से ज्यादा टेस्ट मैच न खेले, आईपीएल के तुरंत बाद 5 टेस्ट मैच उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है.". बता दें कि बॉन्ड  के दौरान मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं, ऐसे में उन्होंने बुमराह के साथ ज्यादा से ज्याद समय बिताया है. इसलिए उन्होंने मैनेजमेंट को बुमराह को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है".  (Shane Bond warns team India over Jasprit Bumrah)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: