
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। न्यूजीलैंड को इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका से सीरीज खेलनी हैं, जिसके कारण बॉन्ड की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बॉन्ड ने कहा कि वह 2010 से ही यह भूमिका निभाना चाहते थे, तब लगातार चोटों से जूझने के कारण उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस 37-वर्षीय गेंदबाज ने नौ साल में केवल 18 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने कहा, मैंने जब से खेलना बंद किया, तब से मैं यह भूमिका निभाना चाहता था। न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के अनुभव से मेरी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
बॉन्ड इस महीने के आखिर में न्यूजीलैंड की टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करेंगे। वह दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे। न्यूजीलैंड को फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक जॉन बुकानन ने कहा, न्यूजीलैंड की टीम को आगे महत्वपूर्ण शृंखलाएं खेलनी हैं और हमें खुशी है कि शेन हमारे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी आक्रमण को निखारने के लिए हमसे जुड़ गया है। आधुनिक खेल का उनका ज्ञान टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shane Bond, New Zealand Cricket Team, New Zealand Bowling Coach, शेन बॉन्ड, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड गेंदबाजी कोच