शेन बांड न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले (फाइल फोटो)
वेलिंगटन:
न्यूजीलैंड की पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वे मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए अब तैयार हैं. वे इसकी तैयारी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी फ्रेंचाइजी के साथ करना चाहते हैं. इसके बाद ही वे किसी मौका मिलने पर राष्ट्रीय टीम के लिए यह जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं. न्यूजीलैंड के एक अखबार से बातचीत करते हुए बॉन्ड ने कहा, मेरी नजरें अब मुख्य कोच के पद पर हैं. लेकिन यह इस पर निर्भर है कि जिंदगी में बाकी सब कैसे चलता है. गौरतलब हैं कि बॉन्ड 145 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते थे लेकिन चोटों के कारण उनका करियर बहुत लंबा नहीं चल सका.
बॉन्ड ने हालांकि इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच बनने की खबरों से इनकार किया है. इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन के दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बनने के बाद ऐसी खबरें थी कि कुछ समय के लिए बॉन्ड को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन बॉन्ड ने इससे साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है, 'मेरे बच्चे उस उम्र में हैं, जब मुझे उनके साथ वक्त बिताना जरूरी है. आपको जो भी मौका मिलता है उसके साथ आपको देखना होता है कि उससे आपके आस-पास के लोगों के ऊपर कितना असर पड़ेगा. मैं आईपीएल में मुख्य कोच के तौर पर जाना पसंद करूंगा. मुझे न्यूजीलैंड टीम के साथ काम करना पसंद आएगा, हालांकि मुझे नहीं पता कि यह कब होगा.'
वीडियो: सनी ने यह कहकर की महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा
बॉन्ड इस समय न्यूजीलैंड की 'ए' टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं. इससे पहले वे न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे क्या करना है मैं इसे लेकर साफ हूं. मैं खिलाड़ियों को अभ्यास में मेहनत कराना चाहता हूं. लोग आपको जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होता, लेकिन आपको उस तरह का नजरिया रखना पड़ता है.'
वीडियो: सनी ने यह कहकर की महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा
बॉन्ड इस समय न्यूजीलैंड की 'ए' टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं. इससे पहले वे न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे क्या करना है मैं इसे लेकर साफ हूं. मैं खिलाड़ियों को अभ्यास में मेहनत कराना चाहता हूं. लोग आपको जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होता, लेकिन आपको उस तरह का नजरिया रखना पड़ता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं