
शेन बांड न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ करना चाहते हैं शुरुआत
इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच बचने की अटकलों का खंडन किया
गेंदबाज के रूप में चोटों से प्रभावित रहा था बॉन्ड का करियर
बॉन्ड ने हालांकि इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच बनने की खबरों से इनकार किया है. इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन के दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बनने के बाद ऐसी खबरें थी कि कुछ समय के लिए बॉन्ड को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन बॉन्ड ने इससे साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है, 'मेरे बच्चे उस उम्र में हैं, जब मुझे उनके साथ वक्त बिताना जरूरी है. आपको जो भी मौका मिलता है उसके साथ आपको देखना होता है कि उससे आपके आस-पास के लोगों के ऊपर कितना असर पड़ेगा. मैं आईपीएल में मुख्य कोच के तौर पर जाना पसंद करूंगा. मुझे न्यूजीलैंड टीम के साथ काम करना पसंद आएगा, हालांकि मुझे नहीं पता कि यह कब होगा.'
वीडियो: सनी ने यह कहकर की महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा
बॉन्ड इस समय न्यूजीलैंड की 'ए' टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं. इससे पहले वे न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे क्या करना है मैं इसे लेकर साफ हूं. मैं खिलाड़ियों को अभ्यास में मेहनत कराना चाहता हूं. लोग आपको जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होता, लेकिन आपको उस तरह का नजरिया रखना पड़ता है.'
वीडियो: सनी ने यह कहकर की महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा
बॉन्ड इस समय न्यूजीलैंड की 'ए' टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं. इससे पहले वे न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे क्या करना है मैं इसे लेकर साफ हूं. मैं खिलाड़ियों को अभ्यास में मेहनत कराना चाहता हूं. लोग आपको जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होता, लेकिन आपको उस तरह का नजरिया रखना पड़ता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं