विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

मुख्‍य कोच की जिम्‍मेदारी संभालने को तैयार हैं न्‍यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्‍ड

न्यूजीलैंड की पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वे मुख्‍य कोच पद की जिम्‍मेदारी संभालने के लिए अब तैयार हैं. वे इसकी तैयारी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी फ्रेंचाइजी के साथ करना चाहते हैं.

मुख्‍य कोच की जिम्‍मेदारी संभालने को तैयार हैं न्‍यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्‍ड
शेन बांड न्‍यूजीलैंड के लिए 18 टेस्‍ट और 82 वनडे मैच खेले (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वे मुख्‍य कोच पद की जिम्‍मेदारी संभालने के लिए अब तैयार हैं. वे इसकी तैयारी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी फ्रेंचाइजी के साथ करना चाहते हैं. इसके बाद ही वे किसी मौका मिलने पर राष्‍ट्रीय टीम के लिए यह जिम्‍मेदारी निभाना चाहते हैं. न्यूजीलैंड के एक अखबार से बातचीत करते हुए बॉन्ड ने कहा, मेरी नजरें अब मुख्य कोच के पद पर हैं. लेकिन यह इस पर निर्भर है कि जिंदगी में बाकी सब कैसे चलता है. गौरतलब हैं कि बॉन्‍ड 145 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते थे लेकिन चोटों के कारण उनका करियर बहुत लंबा नहीं चल सका.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: