विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

कोच पद की दौड़ में पिछड़े वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर चुप्पी साधी

कोच पद की होड़ में पिछड़े भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज इससे जुड़े सवालों से बचते दिखे.

कोच पद की दौड़ में पिछड़े वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर चुप्पी साधी
टीम इंडिया के कोच पद की दौड़ में वीरेंद्र सहवाग को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा था (फाइल फोटो)
  • कोच पद चयन से जुड़े सवालों पर सहवाग ने चुप्‍पी साधी
  • कहा-आप 'उम्‍मीद इंडिया' शो के बारे में पूछेंगे तो जवाब दूंगा
  • प्रतियोगिताओं की तैयारी में प्‍लेयर्स को आने वाली परेशानी पर बात की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: टीम इंडिया के कोच पद की दौड़ में रवि शास्‍त्री और वीरेंद्र सहवाग को प्रमुख दावेदार माना जा रहा था लेकिन आखिरकार बाजी शास्‍त्री के हाथ लगी. कोच पद की होड़ में पिछड़े भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज इससे जुड़े सवालों से बचते दिखे. आक्रामक शैली में बल्‍लेबाजी करने के लिए मशहूर रहे वीरू इस मुद्दे पर 'डिफेंसिव' मुद्रा में नजर आए.सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य कोच पद के लिए जिन उम्मीदवारों का इंटरव्‍यू लिया था उनमें सहवाग भी शामिल थे. अपने मन की बात बोलने के लिए मशहूर सहवाग से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें अलग बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के बारे में बताया गया था तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप ‘उम्मीद इंडिया’(जिस शो का वह प्रचार कर रहे थे) के बारे में सवाल पूछेंगे तो मैं जवाब दूंगा. धन्यवाद.’ सहवाग ने इस दौरान ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं की तैयारी में भारतीय खिलाड़ियों के सामने आने वाली मुश्किलों पर भी बात की.

यह भी पढ़ें
कोच नहीं बनाए जाने पर 'ग़म' भुलाने के लिए इस देश में आ पहुंचे वीरेंद्र सहवाग

मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर सहवाग ने किया ऐसा ट्वीट,  पढ़कर भावुक हो जाएंगे आप

इन खिलाड़ियों की तुलना में जब उनके संघर्ष के बारे में पूछा गया तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरा संघर्ष उनकी तुलना में कुछ भी नहीं है. मेरे लिए प्रत्येक कोने से क्रिकेट से जुड़ी सुविधाएं मौजूद थी, दिल्ली में हजारों अकादमियां हैं जहां आपको सुविधाएं मिल सकती हैं. उनके सामने हम क्रिकेटरों को कोई संघर्ष नहीं करना पड़ता.’इस शो के दौरान जिन कुछ खिलाड़ियों से बात की जाएगी उनमें पहलवान साक्षी मलिक और रोवर दत्तू भोकानल शामिल हैं. सहवाग ने कहा कि वह दत्तू के संघर्ष से काफी प्रभावित हैं जिन्हें एक समय तैराकी नहीं आती थी और वह पिछले साल रियो ओलिंपिक में 13वें स्थान पर रहे. (भाषा से इनपुट)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com