
मनोज प्रभाकर और कपिल देव के संबंध कड़वाहट भरे रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंटरव्यू लेने वाले पैनल के प्रमुख हैं कपिल देव
प्रभाकर ने कोच पद के लिए आवेदन की पुष्टि की
दक्षिण अफ्रीका के गिब्स ने किया है आवेदन
अमिताभ बच्चन की फिल्म देखने के लिए कपिल देव स्कूल के दिनों में किया करते थे ऐसा...
क्रिकेट पर प्रभाकर (Manoj Prabhakar) के ज्ञान पर किसी को कोई संदेह नहीं है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच चयन समिति साक्षात्कार के लिए उनका चयन करती है या नहीं. चयन समिति पैनल के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव है जबकि अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी इसके अन्य सदस्य हैं. प्रभाकर को जब बताया गया कि चयन समिति पैनल के अध्यक्ष कपिल देव हो सकते है तो उन्होंने बेरुखी से इसका जवाब दिया, ‘आपने मुझसे पूछा कि मैंने आवेदन किया है या नहीं? मैंने कहा कि हां, किया है. मैंने आवेदन क्यों किया? क्योंकि मुझे लगता है क्रिकेट के अपने ज्ञान से मैं योगदान दे सकता हूं.'उन्होंने कहा, ‘महिला क्रिकेट में काफी प्रतिभा है और मुझे लगता है कि मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी खिलाड़ियों को मदद करने का मेरे पास अनुभव है. '
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
प्रभाकर (Manoj Prabhakar) से यह भी पूछा गया कि क्या 2000 की विवाद के बाद वह कभी कपिल से मिले है. उन्होंने कहा, ‘इस मसले से इसका कोई सरोकार नहीं है.'कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है लेकिन प्रभाकर (Manoj Prabhakar)और गिब्स दोनों का नाम मैच फिक्सिंग मामले में जुड़ा रहा है जिससे उनके आवेदन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘अगर समिति उनकी उम्मीदवारी को उपयुक्त पाती है तो साक्षात्कार के लिये उनका चयन होगा.'उन्होंने कहा, ‘जहां तक विवादों का सवाल है तो विवाद के बाद भी गिब्स आईपीएल में 2008 के बाद डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे जबकि प्रभाकर रणजी ट्रॉफी में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान टीम के कोच रह चुके हैं. इसलिए यह बड़ा मुद्दा नहीं है.'(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं