विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

"सम्मान के साथ वापस...", शाहरुख खान के साथ गौतम गंभीर को देखकर फैन्स गदगद, इंटरनेट पर मची धूम

Shahrukh Khan With Gautam Gambhir viral pic, शाहरुख खान के साथ गंभीर की तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

"सम्मान के साथ वापस...", शाहरुख खान के साथ गौतम गंभीर को देखकर फैन्स गदगद, इंटरनेट पर मची धूम
शाहरुख खान के साथ गंभीर की तस्वीर वायरल

Shahrukh Khan With Gautam Gambhir viral pics: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्रीज के नए 'जवान' शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर की है जो तुरंत ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है. गंभीर और शाहरुख (King Khan Shahrukh) को एक साथ देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं. बता दें कि हाल ही में शाहरुख की नई फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. 'जवान' फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, गंभीर  ने शाहरुख के साथ जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है वह फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

गंभीर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ""वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं. जब भी हम मिलते हैं  तो मैं असीम प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं..आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, बस सर्वश्रेष्ठ SRK.." 

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

बता दें कि गंभीर केकेआऱ की टीम का हिस्सा रहे थे और 2 बार कोलकाता को आईपीएल का खिताब दिलाने में भी सफल रहे थे. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी, गंभीर जब से केकेआर से अलग हुए हैं, तब से टीम कोलकाता एक बार फिर आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, 

वहीं, अब गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटॉर के तौर पर कार्यरत है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह कयास भी लग रहे थे कि गंभीर केकेआर के मेटॉर के पद पर वापसी कर सकते हैं लेकिन ये सभी अटकलें पूरी तरह निराधार ही निकली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com