विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

शाहिद अफरीदी ने फिर बदल दी अपनी टीम, PSL के अपने आखिरी सीजन में अब इस टीम से खेलेंगे

पाकिस्तान के नेशनल टी20 के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद 2021 सीज़न के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा बनने के बाद क्वेटा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान के साथ टीमों की अदला-बदली की है

शाहिद अफरीदी ने फिर बदल दी अपनी टीम, PSL के अपने आखिरी सीजन में अब इस टीम से खेलेंगे
पिछली बार शाहिद अफरीदी मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan) के लिए खेले थे
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पीएसएल में आखिरी बार क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलते हुए नजर आएंगे. पिछली बार शाहिद अफरीदी मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan)के लिए खेले थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार वे मुलतान सुलतान को छोड़कर अपने आखिरी सीजन में क्वेटा ग्लेडियेटर की तरफ से खेलेंगे.  शाहीद अफरीदी ने कहा कि "मैं क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं, यह एक ऐसी टीम है जिसने 2019 में खिताब जीतने के बावजूद पिछले कई सीजन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. अफरीदी ने कहा कि मेरा सपना है कि ट्रॉफी जीतने के साथ अपने पीएसएल के करियर का अंत करूं, बता दें कि पेशावर जाल्मी की तरफ से वे 2017 में पीएसएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. 

यह पढ़ें- वनडे कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने कहा- "मैं 80 प्रतिशत काम मैदान के बाहर ही कर लेता हूं"

उन्होंने टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक ऐसा मंच जहां खिलाड़ियों को अपने 100 प्रतिशत देने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा इसी भावना के साथ मैं इस बार इस टूर्नामेंट में खेलने आउंगा और बाकि साथी खिलाड़ियों को भी ये ही कहूंगा ताकि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सके. 

यह भी पढे़ं- विराट ने नहीं माना बीसीसीआई का यह अनुरोध, तो लेना पड़ा कप्तानी से हटाने का फैसला, गांगुली का खुलासा

ट्रेड में एक और बड़ा नाम भी सामने आ रहा है. पाकिस्तान के नेशनल टी20 के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद 2021 सीज़न के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा बनने के बाद क्वेटा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान के साथ टीमों की अदला-बदली की है, जो इस्लामाबाद यूनाइटेड से क्वेटा ग्लैडिएटर्स में चले गए हैं. इफ्तिखार ने कहा, "इस्लामाबाद यूनाइटेड से हटना एक मुश्किल फैसला रहा है, लेकिन टी20 क्रिकेट में अपने भविष्य को देखते हुए मुझे लगा कि यह सबसे अच्छा कदम है. मैं इस्लामाबाद यूनाइटेड प्रबंधन का उनके समर्थन और समझ के लिए आभारी हूं, क्योंकि वे मेरे सभी फैसलों में मेरे पीछे खड़े रहे हैं.

आपको बता दें कि पीएसएल ड्राफ्ट 2022 रविवार को लाहौर के हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में होगा. ड्राफ्ट में आने से पहले प्रत्येक टीम के पास पिछले सीजन के अपने आठ खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत है. 

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com