विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

शहरयार खान ने कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें पीसीबी प्रमुख बने रहने को कहा

शहरयार खान ने कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें पीसीबी प्रमुख बने रहने को कहा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान का फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इन खबरों की पुष्टि की है कि पीसीबी के मुख्य संरक्षक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा है। 'जंग' समाचार पत्र के अनुसार शहरयार ने कहा कि वह अपने भविष्य और क्रिकेट मामलों पर चर्चा के लिए लंदन में नवाज शरीफ से मिले थे।

शहरयार ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काम जारी रखना चाहिए और मैं अगस्त 2017 तक ऐसा करने के लिए राजी हो गया।' अपने पूर्ववर्ती और अब कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी के साथ रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर शहरयार ने कहा कि वे पुराने मित्र हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने नजम से सलाह मशविरे का प्रयास किया और हमने सामूहिक फैसला किया लेकिन अंत में अध्यक्ष के रूप में फैसले करने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, शहरयार खान, नवाज शरीफ, नजम सेठी, Pakistan Cricket Board, PCB, Shaharyar Khan, Nawaj Sharif, Nazam Sethi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com