Shah Rukh Khan wearing over 5 crore Watch in IPL Final 2024: आईपीएल 2024 के लगभग सभी मुकाबलों में शाहरुख खान को अपनी टीम का हौसला अफजाई करते हुए देखा गया. टीम जहां भी मैच खेलने के लिए पहुंची. वह वहां उपस्थित नजर आए. इस दौरान टीम ने भी उन्हें निराश नहीं किया और करीब-करीब प्रत्येक मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
वैसे तो किंग खान अपने लुक को लेकर हमेशा युवाओं में मशहूर रहते हैं, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह कुछ ज्यादा ही अलग नजर आ रहे थे. इस दौरान उनके कपड़ों और स्टाइल की खूब तारीफ हुई, लेकिन लोग एक चीज नोटिस करना भूल गए.
जी हां आपने किंग खान को चमचमाती ट्रॉफी उठाते हुए तो गौर से देखा होगा, लेकिन आपने उनकी कलाई में मौजूद घड़ी को नोटिस किया? अगर नहीं किया तो चलिए हम आपको बता देते हैं.
शाहरुख खान के हाथ में मौजूद यह घड़ी कोई आम घड़ी नहीं थी. इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. बताया जा रहा है कि किंग खान कि यह घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है.
फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान ने जो घड़ी पहनी थी वह रिचर्ड मिल आरएम 052 टूरबिलोन मॉडल की घड़ी बताई जा रही है. जिसकी कीमत करीब 5.45 करोड़ रूपये है. इस ब्रांड की घड़ियों को दुनिया के गिने चुने लोग ही पहनते हैं.
शाहरुख खान की रणनीति हुए कामयाबआईपीएल 2024 के लिए केकेआर की टीम ने गौतम गंभीर को प्लान के तहत अपनी टीम में शामिल किया था. टीम की यह रणनीति कामयाब भी रही. हालांकि, यह बहुत कम ही लोगों को पता है कि गंभीर को टीम में शामिल करने का श्रेय शाहरुख खान को ही जाता है. उनके कहने पर ही गंभीर ने केकेआर की टीम को जॉइन किया था और आज हर कोई उनके कार्य की सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ें- गंभीर को कैसे मानने में कामयाब रहे जय शाह? जवाब सुनकर गौतम के लिए दिल में बढ़ जाएगी इज्जत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं