विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर आज करेंगे 30 सदस्दयीय "विराट दल" का ऐलान, संभावितों पर नजर दौड़ा लें

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज 4 अगस्त से शुरू होगा और टीम विराट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच खेलगी. भारत से इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन की अनिवार्य क्वांरटीन अवधि के नियम ने बीसीसीआई को कम से कम तीस सदस्यों को चुनने को मजबूर किया है. 

इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर आज करेंगे 30 सदस्दयीय "विराट दल" का ऐलान, संभावितों पर नजर दौड़ा लें
देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैड दौरे पर ले जाया जा सकता है
नई दिल्ली:

आज जब भारतीय सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) के चार महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे, तो कई चेहरों पर उनकी नजरें रहेंगी. युवा खिलाड़ियों में अभिमन्यू ईश्वरन, प्रियंक पांचाल सहित पिछले दिनों घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले लेफ्टी ओपनर देवदत्त (Devdutt Padikkal) टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल रहेंगे. वर्तमान कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस लंबे दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति का इरादा 30 सदस्यीय दल को चुनने का है. टीम विराट इस दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने से पहले साउथंप्टन में 18 से 22 जून तक विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप का फाइनल भी खेलेगी. 

विराट- अनुष्का ने कोविड-19 पीड़ितों की मदद को शुरू किया अभियान, दान की मोटी रकम और की अपील

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज 4 अगस्त से शुरू होगा और टीम विराट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच खेलगी. भारत से इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन की अनिवार्य क्वांरटीन अवधि के नियम ने बीसीसीआई को कम से कम तीस सदस्यों को चुनने को मजबूर किया है. 

बायो-बबल में वायरस के सेंध लगाने से बेचैन हो गए थे, खिलाड़ियों ने बयां किए हालात

इस दल में हाल ही में प्रचंड फॉर्म दिखाने वाले पृथ्वी शॉ को जगह मिलना तय है, जबकि युवाओं में अभिमन्यू ईश्वरन, प्रियंक पांचाल और देवदत्त पडिक्कल को जगह दी जा सकती है. वहीं, तीसरे विकेटकीपर के लिए इशान किशन और के. भरत के बीच मुकाबला होगा और इशान को जगह मिलने के आसार ज्यादा हैं. चलिए इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाले तीस संभावित चेहरों पर नजर दौड़ा लें: 

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण के पीछे का सच आया सामने और...

ओपनर: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, पृथ्वी शॉ

मिड्ल ऑर्डर: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, केएल राहुल

ऑलराउंडर: वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या 

स्पिनर: आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और राहुल चाहर 

पेसर: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज,  नवदीप सैनी, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और भुवनेश्वर कुमार

तो इंजजार कीजिए टीम के ऐलान होने तक. देखते हैं कि किसे-किसे इस दौरे के लिए टीम में जगह मिलती है. 

VIDEO: कुछ महीने वाले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 6.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com