विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

वीवीएस लक्ष्मण के बर्थडे पर वीरू को याद आया गब्बर, कहा- ये कलाई हमको दे दे

वीवीएस लक्ष्मण के बर्थडे पर वीरू को याद आया गब्बर, कहा- ये कलाई हमको दे दे
नई दिल्ली: अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में ट्वीट करने के लिए सुखिर्यों में रहने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिग्गज कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को अपने निराले अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वीरू ने ट्विटर पर 'वैरी वैरी स्पेशल' लक्ष्मण के 42वें जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

'मुल्तान के सुल्तान' से 'ट्विटर के सुल्तान' बन चुके सहवाग ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक लक्ष्मण..अगर वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण ‘शोले’ में होते तो, गब्बर कहता 'ये कलाई हमको दे दे लक्ष्मण'.'
सहवाग इससे पहले भी कई क्रिकेटरों को अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दे चुके हैं. उनका पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को 'ज्ञान बाबा' कहना तो कभी टी-20 विश्वकप के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा को 'जोग जोग जियो' कहना ट्विटर पर चर्चा का विषय बन चुका है. हाल ही में उनका ब्रितानी पत्रकार पियर्स मोर्गन के साथ हुआ ट्विटर विवाद भी सुर्खियां में छाया रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, ट्विटर, वीवीएस लक्ष्मण, लक्ष्मण का जन्मदिन, Virendra Sehwag, Twitter, VVS Laxman, Laxman's Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com