विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2013

अब भी वापसी कर सकते हैं सहवाग, जहीर और भज्जी : गांगुली

कोलकाता: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान भारतीय टीम में अब भी वापसी कर सकते हैं। इन तीनों को इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया।

इस बारे में गांगुली ने कहा, अभी से नतीजे नहीं निकालने चाहिए। चयन के मसले पर हमेशा बहस की जा सकती है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उनका करियर खत्म हो गया है। पहले भी ऐसा हुआ है। उन्होंने वापसी करके खेला है। उन्हें लगातार अच्छा खेलना होगा और उम्मीद है कि वे टीम में वापसी करेंगे।

बंगाल के चार खिलाड़ियों रिधिमान साहा, मनोज तिवारी, अशोक डिंडा और मोहम्मद शमी को संभावितों में जगह मिली है। गांगुली ने कहा, यह अच्छी खबर है। उन्होंने भारत के लिए खेला है और वे टीम में शामिल होने के हकदार हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, Sourav Ganguly, Virender Sehwag, Harbhajan Singh