कुछ ऐसी है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज की सोशल लाइफ

मिताली की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने शनिवार को महिला वर्ल्‍डकप में मेजबान इंग्‍लैंड को 35 रन से हराकर विजयी अभियान का आगाज किया. मिताली ने अहम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था वो बात अलग है कि यह रिकॉर्ड मीडिया की बहुत अधिक सुर्खियां नहीं बटोर पाया.

कुछ ऐसी है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज की सोशल लाइफ

महिला क्रिकेट में मिताली राज का रुतबा लगभग वैसा ही है जैसा पुरुष क्रिकेट में विराट कोहली का....

खास बातें

  • मिताली राज कामयाबी के सुनहरे दौर से गुजर रही हैं
  • क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं मिताली
  • वनडे में 52.25 के बेहतरीन औसत से 5852 बनाए हैं
नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज कामयाबी के सुनहरे दौर से गुजर रही हैं. मिताली की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने शनिवार को महिला वर्ल्‍डकप में मेजबान इंग्‍लैंड को 35 रन से हराकर विजयी अभियान का आगाज किया. मिताली ने अहम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था वो बात अलग है कि यह रिकॉर्ड मीडिया की बहुत अधिक सुर्खियां नहीं बटोर पाया. मिताली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आइए तस्वीरों में देखते हैं उनकी सोशल लाइफ....
 

 

There is a lull on the surface and a storm within#resolute#unfettered#southafrica..

A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj) on


मिताली ने लगातार सातवां अर्धशतक बनाया है. लगातार इतने अर्धशतक महिला क्रिकेट में अब तक किसी बल्‍लेबाज ने नहीं बनाए हैं. भारतीय कप्‍तान मिताली ने अपनी पिछली सात पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 (शनिवार का मैच) रन बनाए.
 
 

"Nothing is so common as the wish to be remarkable".. Shakespeare

A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj) on


3 दिसंबर 1982 को राजस्‍थान के जोधपुर में जन्‍मी मिताली ने अब तक 10 टेस्‍ट, 178 वनडे और 83 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. उनका इस तीनों फॉर्मेट का बल्‍लेबाजी औसत बेहद प्रभावशाली है.
 

महिला क्रिकेट में उनका रुतबा लगभग वैसा ही है जैसा पुरुष क्रिकेट में इस समय विराट कोहली का है.
 
 

Desert safari with bestie

A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj) on


टेस्‍ट में उन्‍होंने 51 के औसत से 663, वनडे में 52.25 के बेहतरीन औसत से 5852 और टी20 में 37.95 के औसत से 1708 रन बनाए हैं. टेस्‍ट में 214, वनडे में 114* और टी20 में 73* उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com