कोहली में मुझे मैराडोना का अंदाज़ नज़र आता है : सौरव गांगुली

कोहली में मुझे मैराडोना का अंदाज़ नज़र आता है : सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

गॉल में विराट कोहली ने बतौर कप्तान चौथा शतक लगाया है। विराट कोहली के लिए ये शतक कई मायने में ख़ास है। श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज़ में जीत की पहली उम्मीद साफ़ दिखने लगी है। कोहली इस बात को लेकर बेहद खुश होंगे कि उनकी तारीफ़ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुले दिल से की है।

गांगुली ने कहा, "डिएगो मैराडोना मेरे बेहद पसंदीदा खिलाड़ी हैं। फ़ुटबॉल खेलते वक्त खेल का जुनून उनके दिल में आप महसूस कर सकते थे। विराट कोहली को देखकर आप वैसा ही महसूस करते हैं। मुझे उनका बॉडी लैंग्वेज बेहद पसंद है। मैं कोहली का बड़ा फ़ैन हूं।"

सौरव ने यहां तक कहा कि वो मैदान के बाहर भी कोहली के कामकाज से प्रभावित हैं। वो कहते हैं, मुझे कोहली पर पूरा भरोसा है। उनमें जुनून दिखता है। मैं जब भी विराट को मैदान या टीवी पर देखता हूं, मेरा उनपर भरोसा बढ़ जाता है।"

कोहली ने बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में भी ऐडिलेड में दो शतक ठोककर सबका दिल जीत लिया था। उसके बाद सिडनी और गॉल में टेस्ट शतक जमाकर उन्होंने लाखों फ़ैन्स और कई एक्सपर्ट्स को अपना कायल कर दिया है।

गांगुली कहते हैं, "उनमें जीत के लिए भूख नज़र आती है। उन्होंने बतौर कप्तान फिर शतक ठोका है। बतौर कप्तान वो चार टेस्ट में चार शतक ठोक चुके हैं। ये कमाल की बात है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम इंडिया और विराट कोहली के तेवर आक्रामक हैं। गॉल में जीत कर टीम इंडिया अपने आक्रमक रवैये पर मुहर लगा सकती है।