
School Teacher Recalls Virat Kohli's Dream: सचिन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियरच में 100 शतक लगाए हैं. सचिन के बाद सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिनके नाम सचिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. विराट, तेंदुलकर के बाद दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते है, तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने विराट कोहली ने अपने खेल से उनकी कमी को पूरा करने का का काम किया है, आज कोहली महान बल्लेबाज में से एक हैं लेकिन विराट ने महान बल्लेबाज बनने का सपना अपने बचपन में ही देख लिया था.

Photo Credit: BCCI
अपने स्कूल के दिनों में विराट कोहली अक्सर अपने शिक्षकों को बताते थे कि एक दिन वह क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं. यही नहीं उन्होंने शिक्षकों से बात करते हुए अपने सपने का भी खुलासा किया था और कहा था वो एक दिन भारत के अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे ,आज कोहली ने लगभग ऐसा कर दिखाया है.
मैम, मैं भारतीय टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा.
कोहली अक्सर विशाल भारती पब्लिक स्कूल के अपने शिक्षकों से कहा करते थे मैम, मैं भारतीय टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा," . कोहली अपने स्कूल के दिनों में तेंदुलकर को अपना हीरो कहते थे. बता दें कि साल 2023 विश्व कप के दौरान महान बल्लेबाज़ सचिन के सबसे ज़्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड को कोहली ने तोड़ दिया था. तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक तो वहीं कोहली ने अबक 51 शतक बना लिए हैं. टेस्ट में विराट के नाम 30 शतक दर्ज है.
आईपीएल 2025 में कोहली का धमाका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में हर एक मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ियों के समीकरण बदल रहे हैं.कभी आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ जाते हैं तो कभी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुंदर्शन.अब इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैं.
आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं. दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं