विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

VIDEO: सरफराज अहमद की स्टंपिंग से खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अंपायर के फैसले से नाखुश फैंस भड़के

Pakistan vs New Zealand: दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के टी ब्रेक से पहले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) आखिरी ओवर में 78 रन पर स्टंप आउट हो गए. यह 100वें ओवर में हुआ, जब डेरिल मिचेल की गेंद पर अहमद को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टंपिंग किया.

VIDEO: सरफराज अहमद की स्टंपिंग से खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अंपायर के फैसले से नाखुश फैंस भड़के
Sarfaraz Ahmed

PAK vs NZ 2nd Testन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने बुधवार को अपना पहला टेस्ट शतक जड़ टीम को मजबूती दिलाने का सफल प्रयास किया. पाकिस्तान ने 407-9 के स्कोर पर तीसरे दिन की समाप्ति की और अभी भी न्यूजीलैंड ने उन पर 42 रन की बढ़त बनाई हुई है.

दिन का खेल खत्म होने तक शकील 124 रन पर नाबाद थे, जबकि अबरार अहमद 9 गेंद खेलकर स्कोर नहीं कर पाए हैं. न्यूजीलैंड ने आखिरी सेशन में 70 रन देकर चार विकेट लिए. शकील ने बुधवार को पूरे दिन बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए इमाम-उल-हक (83) के साथ 83 रन और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) (78) के साथ पांचवें विकेट के लिए 150 रन जोड़े.

हालांकि, सरफराज के साथ उनकी साझेदारी विवादास्पद नोट पर खत्म हुई. सरफराज टी ब्रेक से पहले आखिरी ओवर में 78 रन पर स्टंप आउट (Sarfaraz Ahmed Stumping) हो गए. यह 100वें ओवर में हुआ, जब डेरिल मिचेल की गेंद पर अहमद को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टंपिंग किया. कई रिप्ले के बाद, तीसरे अंपायर अहसान रजा ने फैसला किया कि जब ब्लंडेल ने गिल्लियां हटाईं तो सरफराज के जूता मैदान पर नहीं था. उन्होंने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया.

हालांकि, फैंस को ऐसा नहीं लगा और उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है.

मैच के बारे में बात करते हुए शकील ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान पर शतक बनाकर खुश हैं.

उन्होंने कहा, "मेरे साथ सरफराज का होना भी बहुत अच्छा था क्योंकि जब मैं नब्बे रन में था तब उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया था."

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल का मानना ​​था कि विकेट अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी.

उन्होंने कहा, "हमें आखिरी विकेट (गुरुवार) लेना है और फिर, मुझे लगता है, फिर से आकलन करना होगा क्योंकि पाकिस्तान एक अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम है, इसलिए शायद एक बड़े टोटल की जरूरत है.”

PAK vs NZ: सरफराज अहमद की ताबड़तोड़ वापसी, लगातार तीसरे अर्धशतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर

जीत के फॉर्मूले के साथ गौतम गंभीर ने बताया, पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने कहां हुई गलती

BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com