PAK vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने बुधवार को अपना पहला टेस्ट शतक जड़ टीम को मजबूती दिलाने का सफल प्रयास किया. पाकिस्तान ने 407-9 के स्कोर पर तीसरे दिन की समाप्ति की और अभी भी न्यूजीलैंड ने उन पर 42 रन की बढ़त बनाई हुई है.
दिन का खेल खत्म होने तक शकील 124 रन पर नाबाद थे, जबकि अबरार अहमद 9 गेंद खेलकर स्कोर नहीं कर पाए हैं. न्यूजीलैंड ने आखिरी सेशन में 70 रन देकर चार विकेट लिए. शकील ने बुधवार को पूरे दिन बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए इमाम-उल-हक (83) के साथ 83 रन और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) (78) के साथ पांचवें विकेट के लिए 150 रन जोड़े.
हालांकि, सरफराज के साथ उनकी साझेदारी विवादास्पद नोट पर खत्म हुई. सरफराज टी ब्रेक से पहले आखिरी ओवर में 78 रन पर स्टंप आउट (Sarfaraz Ahmed Stumping) हो गए. यह 100वें ओवर में हुआ, जब डेरिल मिचेल की गेंद पर अहमद को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टंपिंग किया. कई रिप्ले के बाद, तीसरे अंपायर अहसान रजा ने फैसला किया कि जब ब्लंडेल ने गिल्लियां हटाईं तो सरफराज के जूता मैदान पर नहीं था. उन्होंने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया.
Out or not out❓#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/CrWUuFuTZD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 4, 2023
हालांकि, फैंस को ऐसा नहीं लगा और उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है.
I need to know what weed third umpire was smoking. Spikes of shoes were clearly touching the ground when keeper took off the bails. Another dismal 3rd umpire decision. https://t.co/m0vCSZXMIa pic.twitter.com/GKXoTFEqko
— Moonis Shoaib - #CR7🐐 (@MoonisShoaib) January 4, 2023
Not out according to the laws, but not according to Ahsan Raza 🤝 pic.twitter.com/vrGG5UJzNS
— Mojo Jojo 🔥 (@ReecyJames_) January 4, 2023
It's clearly not Out. Very bad decision by Umpire.
— Usama Awan (@UsamaAw82435824) January 4, 2023
मैच के बारे में बात करते हुए शकील ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान पर शतक बनाकर खुश हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे साथ सरफराज का होना भी बहुत अच्छा था क्योंकि जब मैं नब्बे रन में था तब उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया था."
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल का मानना था कि विकेट अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी.
उन्होंने कहा, "हमें आखिरी विकेट (गुरुवार) लेना है और फिर, मुझे लगता है, फिर से आकलन करना होगा क्योंकि पाकिस्तान एक अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम है, इसलिए शायद एक बड़े टोटल की जरूरत है.”
* PAK vs NZ: सरफराज अहमद की ताबड़तोड़ वापसी, लगातार तीसरे अर्धशतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड
* BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर
* जीत के फॉर्मूले के साथ गौतम गंभीर ने बताया, पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने कहां हुई गलती
BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं