BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर

BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी.’’

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर

Rishabh Pant

Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ‘लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं', जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे. BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयरएंबुलेंस में मुंबई ले जाया गया है जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा. पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना (Rishabh Pant Accident) में चोटें लगी थी.

BCCI ने पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने का फैसला किया क्योंकि वह किसी व्यावसायिक एयरलाइन से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे.


शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा.''

पंत का इलाज प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ परदीवाला करेंगे.

शाह ने कहा, ‘‘उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी.''

शाह ने कहा, ‘‘बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा.''

पच्चीस साल के पंत एक भयानक कार दुर्घटना (Rishabh Pant Car Crash) में बाल-बाल बच गए थे जब वह दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.

पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट (Rishabh Pant Injury) के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी. अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है.

हालांकि BCCI से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है.

उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी.

हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार BCCI के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा.

पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) और लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में नहीं खेल पाएंगे.

जीत के फॉर्मूले के साथ गौतम गंभीर ने बताया, पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने कहां हुई गलती

BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com