विज्ञापन

विदेशी परिस्थितियों में भारत को जिस चीज की थी जरूरत, क्या वो मिल गया? संजय मांजरेकर ने बताया

Sanjay Manjrekar Big Statement: संजय मांजरेकर का कहना है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन डिफेंसिव तकनीक दिखाई है.

विदेशी परिस्थितियों में भारत को जिस चीज की थी जरूरत, क्या वो मिल गया? संजय मांजरेकर ने बताया
Sanjay Manjrekar
  • संजय मांजरेकर ने राहुल और यशस्वी की चौथे टेस्ट के पहले दिन डिफेंसिव तकनीक और मानसिक मजबूती की तारीफ की.
  • केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिली.
  • मांजरेकर के अनुसार भारत को विदेशी परिस्थितियों में स्थिर ओपनिंग जोड़ी की जरूरत थी जो अब पूरी हो गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sanjay Manjrekar Big Statement: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया कि ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट के पहले दिन सुबह के सत्र में शानदार डिफेंसिव तकनीक और मजबूत मानसिकता का प्रदर्शन किया. पांच मुकाबलों की सीरीज का यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े, जिससे भारत को इस अहम मुकाबले में मजबूत शुरुआत मिली. यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ट्रॉफी जीतने के लिए उसे सीरीज के शेष दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे.

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 'मैच सेंटर लाइव' पर मांजरेकर ने कहा, 'इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत सुबह का सेशन साफतौर पर भारत के पक्ष में रहा. उन्होंने बेहतरीन डिफेंसिव तकनीक और मजबूत मानसिकता के साथ अपनी लय को कायम रखा.'

उन्होंने आगे कहा, 'भारत को विदेशी परिस्थितियों में हमेशा एक स्थिर ओपनिंग जोड़ी की तलाश रही है, लेकिन अब लगता है कि वह जोड़ी मिल गई. दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन, जो शतकीय साझेदारी करता है. यह भरोसेमंद लगता है. इस जोड़ी से निरंतरता की उम्मीद की जा सकती है, जो बहुत मायने रखता है.'

भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. इस अहम मुकाबले में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले सत्र में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेलते हुए केएल राहुल (46) के साथ 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी की.

संजय मांजरेकर ने बतौर टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'दक्षिण अफ्रीका जायसवाल का पहला विदेशी दौरा था, और संभवतः सबसे मुश्किल भी. अगली बार वह और बेहतर करेंगे.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ियों का इस तरह का प्रदर्शन भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

यह भी पढ़ें- 'स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर...', छह हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए ऋषभ पंत! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com