
- मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समेटी गई.
- भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
- पूर्व कोच संजय बांगर ने सिराज की गेंदबाजी की तुलना राहुल द्रविड़ की चुपचाप काम करने वाली शैली से की.
Sanjay Bangar on Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज (86 रन देकर चार विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (62 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर समेटने के बाद भारत ने शुक्रवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की 23 रन की बढ़त को खत्म किया. अब तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर लीड को 250 के पार ले जाने की कोशिश करेंगे.
संजय बांगर का बड़ा बयान
वहीं, टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, खासकर सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने आपस में मिलाकर कुल 8 विकेट हासिल किए. ऐसे में सिराज की गेंदबाजी को देखकर पूर्व कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है. सिराज की तुलना संजय बांगड़ ने राहुल द्रविड़ से की है.
ESPNcricinfo पर बात करते हुए संजय ने कहा कि, "यह वैसा ही है जैसे जब सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ खेलते थे, तो सचिन को ही सारी सुर्खियां मिलती थीं और राहुल द्रविड़ चुपचाप अपना काम करते रहते थे. मैं कहूंगा कि जब सिराज और बुमराह साथ खेलते हैं तो भी स्थिति कुछ ऐसी ही होती है. "
सिराज को लेकर पूर्व बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा, "सिराज के लिए कार्यभार शायद मायने न रखे. सौभाग्य से, सिराज को बुमराह जैसी चोटें नहीं लगी हैं. चूंकि उनका एक्शन ज़्यादा पारंपरिक है, इसलिए वे अपने रन-अप में मिलने वाली गति पर काफ़ी निर्भर करते हैं और इससे उनके शरीर पर ज़्यादा असर नहीं पड़ता. बुमराह के उलट, उनकी गति-विधि बिल्कुल अलग है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं