
उमेश यादव ने केकेआर की ओर से गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट लिए (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यादव बोले, अतिरिक्त रफ्तार के लिए मैं तेज दौड़ रहा था
अच्छी गेंदबाजी के लिए रनिंग पर नियंत्रण रखना है जरूरी
मैं जितनी ज्यादा बॉलिंग करूंगा, प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा
उमेश यादव में आईपीएल-10 के पहले मैच में उतरते हुए गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के चार बल्लेबाजों को आउट किया. उनके इस प्रदर्शन का केकेआर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान रहा. गौरतलब है कि टीम इंडिया का 2016-17 का सीजन काफी शानदार रहा और इस दौरान तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस सीजन में उमेश ने 11 मैचों में 25 विकेट लिये हैं और उनकी इकोनॉमी मात्र 3.03 की रही. उमेश हमेशा से ही अच्छी आउट स्विंगर डालते रहे हैं लेकिन उन्होंने अब इन स्विंगर पर भी काफी काम किया है. उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था, 'मैं हमेशा से अच्छी गति से आउटस्विंगर डालता रहा हूं लेकिन अब इनस्विंगर पर भी बहुत मेहनत की है. अब इस गेंद को लेकर भी विश्वास से भर चुका हूं.' (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं