विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2015

अनुष्का शर्मा के बचाव में उतरीं सानिया मिर्ज़ा

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में विराट कोहली नाकाम रहे। 13 गेंदों तक विकेट पर टिकने के बाद उनके बल्ले से केवल एक रन बना और मिचेल जॉनसन ने उन्हें पैवेलियन भेज दिया।

कोहली के आउट होने का खामियाजा टीम इंडिया के साथ साथ उनकी गर्ल फ्रेंड्स अनुष्का शर्मा को उठाना पड़ा। सोशल मीडिया में कोहली की नाकामी को अनुष्का की मौजूदगी से जोड़कर लोगों ने आक्रोश भी जताया और चटकारे भी लिए।

सोशल मीडिया में अनुष्का शर्मा को निशाना बनते देख भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा उनके बचाव में उतर आईं। उन्होंने ट्वीट किया है, "अनुष्का पर दोष मढ़ा जा रहा है, उनका मजाक बनाया जा रहा है? क्या महिलाओं से केवल ध्यान भटकता है? क्या वे संबल नहीं देतीं? जब हम जीत जाते थे या जब कोहली शतक बनाते थे, उन सबका क्या?"

 

वैसे टीम इंडिया की सेमीफ़ाइनल में हार पर सानिया मिर्ज़ा को भी दुख हुआ है, लेकिन उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "हम हर चीज़ नहीं जीत सकते, हर बार नहीं जीत सकते. हमारी टीम के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है. टीम ने बिना दबाव के खेली।"

वैसे टीम की हार पर सानिया को भी दुख हुआ है। उन्होंने लिखा है, "जब आप बाहर से देख कर दुखी होते हैं, तो खिलाड़ियों के दुख के बारे में कभी सोचा है, उन्हें कितना कितना खराब लगता है? हारने पर हमें आप लोगों से भी ख़राब महसूस होता है।"    वैसे सानिया ने अगले बार के लिए उम्मीद जताते हुए कहा है- बेटर लक नेक्स्ट टाइम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सानिया मिर्जा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015, Anushka Sharma, Virat Kohli, Sania Mirza, India Vs Australia, ICC World Cup Cricket 2015, ICCWC2015