इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2013 के दौरान डोपिंग के दोषी पाए गए दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को 18 महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सांगवान ने आईपीएल-6 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दो मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें वह कोई भी विकेट हासिल करने में असमर्थ रहे। इससे पहले सांगवान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 38 मैच खेल चुके हैं।
सांगवान पर यह प्रतिबंध छह मई 2013 से लागू हो गई है, तथा अगले वर्ष पांच नवंबर तक जारी रहेगी। इस अवधि में सांगवान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
सांगवान आईपीएल-2013 के दौरान बीसीसीआई की डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा किए गए डोप टेस्ट में असफल रहे थे।
इससे पहले इसी वर्ष सांगवान के पहले कोच एएन शर्मा ने कहा था कि सांगवान द्वारा अपने कंधे की चोट के लिए कराए गए उपचार के कारण ऐसा हुआ है। शर्मा ने कहा था, "चूंकि उसके (सांगवान) पास बीसीसीआई के चिकित्सक से उपचार कराने का समय नहीं था, इसलिए वह एक स्थानीय चिकित्सक के पास चला गया। स्थानीय चिकित्सक ने सांगवान को एक इंजेक्शन दिया था।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं