विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

गुजरात के बल्लेबाज समित गोहेल ने रचा इतिहास, 117 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, रणजी में ट्रिपल सेंचुरी का अंबार...

गुजरात के बल्लेबाज समित गोहेल ने रचा इतिहास, 117 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, रणजी में ट्रिपल सेंचुरी का अंबार...
समित गोहेल (Samit Gohel) ने ओडिशा के खिलाफ 359 रन नाबाद बनाए...
नई दिल्ली: गुजरात रणजी टीम के ओपनर समित गोहेल (Samit Gohel) ने मंगलवार को एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इंटरनेशनल मैच की बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में करुण नायर (Karun Nair) ने लगभग एक सप्ताह पहले ही ट्रिपल सेंचुरी (303*) लगाकर इतिहास रच दिया था. इतिहास इसलिए क्योंकि वह भारत की ओर से ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे आठ साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई में ही 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. (जानिए क्रिकेटर आर अश्विन और उनकी पत्नी ने दूसरी बेटी के जन्म लेने का खुलासा 5 दिन बाद क्यों किया...)

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भारत की ओर से पहली ट्रिपल सेंचुरी (309 रन) जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उस समय वह साल 2004 में पाकिस्तान में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर 'मुल्तान के सुल्तान' बन गए थे. जहां 2016 में करुण नायर टीम इंडिया के लिए चमके, वहीं रणजी ट्रॉफी में तो कई ट्रिपल सेंचुरी लग चुकी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को समित की रिकॉर्डतोड़ ट्रिपल सेंचुरी निकली. हम आपको गोहेल की इस उपलब्धि के साथ ही रणजी में 'तिहरे' का कमाल करने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं... (टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को पत्नी के कपड़ों पर मिले भद्दे कमेंट्स...)

यदि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पर नजर डालें, तो अब तक 5 ट्रिपल सेन्चुरी लग चुकी हैं, इनमें से 2 गुजरात के लिए, तो वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा के लिए एक-एक ट्रिपल सेंचुरी बनी है, लेकिन इन सभी में सबसे खास रही समित गोहेल की ओडिशा के खिलाफ मंगलवार को बनाई गई ट्रिपल सेंचुरी.

यूं बना वर्ल्ड रिकॉर्ड...
खास इसलिए क्योंकि समित गोहेल ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ओपनर के रूप में रणजी क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात की ओर से खेलते हुए नाबाद 359 रन बनाए. इसके साथ ही वह इस मैदान पर किसी फर्स्ट क्लास मैच में ओपनर के रूप में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यह तो कुछ भी नहीं उन्होंने इससे काफी बड़ी एक उपलब्धि भी हासिल की. गोहेल वर्ल्ड लेवल पर किसी भी फर्स्ट क्लास मैच में ऐसे पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जो 359 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 117 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. (सहवाग ने दंगल देखने के बाद आमिर से दर्शकों को टिकट के साथ यह चीज फ्री देने को कहा)

समित गोहेल से पहले साल 1899 में इंग्लिश काउंटी टीम सरे के ओपनर बॉबी अबेल ने समरसेट के खिलाफ 357 रनों की पारी खेली थी और नाबाद लौटे थे. अब भारत के समित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. संभवतः यह समित को भी नहीं मालूम होगा कि उन्होंने एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. समित ने एक और उपलब्धि भी हासिल की. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के महज चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ट्रिपल सेंचुरी लगाकर नाबाद लौटे हैं. वैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का ओपनर के रूप में सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 499 रन की पारी खेली थी, लेकिन वह आउट हो गए थे.
 
साल 2016 रणजी सीजन में लगी अब तक की ट्रिपल सेन्चुरीः
गुजरात के समित गोहेल (359*) से पहले गोवा के सगुन कामत ने 20 अक्टूबर को सर्विसेस के खिलाफ 304 रन नाबाद, दिल्ली के ऋषभ पंत ने 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन, महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले ने 13 अक्टूबर को दिल्ली के खिलाफ 351 रन नाबाद और गुजरात के प्रियंक पांचाल ने 30 नवंबर को पंजाब के खिलाफ 314 रन नाबाद बनाए थे.

5 ट्रिपल सेंचुरी, 4 बार बल्लेबाज नाबाद लौटे
कुल मिलाकर इस सीजन में पांच ट्रिपल सेंचुरी लग चुकी हैं, जिनमें गुजरात से दो बल्लेबाज हैं. इन पांच ट्रिपल सेन्चुरी में से चार बार बल्लेबाज नाबाद रहे हैं. गौरतलब है कि समित गोहेल ने ओपनर के रूप में नाबाद लौटने का ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. गोहेल ने 627 गेंदों में अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 359 रन की पारी में 45 चौके और महज एक छक्का लगाया.

रणजी इतिहास में गुजरात से पहली बार लगीं ट्रिपल सेंचुरी
गुजरात रणजी टीम की ओर से साल 2016 से पहले कभी भी ट्रिपल सेंचटुरी नहीं लगी थी. लगभग एक महीने पहले ही उसके बल्लेबाज प्रियंक पांचाल (314*) ने पंजाब के खिलाफ राज्य की पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाई और अब समित ने राज्य की दूसरी ट्रिपल सेंचुरी लगा दी है. पांचाल भी नाबाद लौटे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समित गोहेल, वीरेंद्र सहवाग, करुण नायर, रणजी ट्रॉफी, गुजरात रणजी टीम, Samit Gohel, Virender Sehwag, Karun Nair, Ranji Trophy, Gujarat Ranji Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com