विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2021

सलमान बट्ट ने किया चैपल का समर्थन, बोले कि अश्विन हैं लॉयन से बेहतर ऑफ स्पिनर, VIDEO

सलमान बोले कि अगर आपको दोनों में से किसी एक गेंदबाज को चुनना पड़े, तो दोनों की उपयोगिता को देखते हुए मैं तो अश्विन को चुनूंगा. अश्विन बल्लेबाजी करते हैं, तीनों फॉर्मेटों में खेलते हैं और हमेशा बेहतर करते हैं. यहां तक कि अश्विन के एक्शन को पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है,

सलमान बट्ट ने किया चैपल का समर्थन, बोले कि अश्विन हैं लॉयन से बेहतर ऑफ स्पिनर, VIDEO
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट यू-ट्यूब चैनल पर सक्रिय हैं
नई दिल्ली:

हाल ही में संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर दिए बयान पर अलग-अलग वर्गों में बहस छिड़ गयी है. भारतीय पूर्व बल्लेबाज ने कहा था कि वह अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार नहीं करते क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाए. इसके बाद चैपल ने अश्विन को रविवार को नॉथन लॉयन से बेहतर बताया, तो अब चैपल को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट के रूप में इस विषय पर समर्थक मिल गया है. 

इस विषय पर सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल चैपल से सहमति जताते हुए कहा कि अश्विन, लॉयन से बेहतर हैं. बट्ट बोले कि मैं इयान से सहमत हूं. अगर आप दोनों गेंदबाजों की तुलना करते हैं, तो दोनों की ही शानदार लंबाई और गेंदों की लाइन रहती है, लेकिन जब बात विविधताओं की आती है, तो अश्विन बेहतर हैं. 

सलमान बोले कि अगर आपको दोनों में से किसी एक गेंदबाज को चुनना पड़े, तो दोनों की उपयोगिता को देखते हुए मैं तो अश्विन को चुनूंगा. अश्विन बल्लेबाजी करते हैं, तीनों फॉर्मेटों में खेलते हैं और हमेशा बेहतर करते हैं. यहां तक कि अश्विन के एक्शन को पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है, जबकि लॉयन का एक्शन पारंपरिक है. पाक पूर्व कप्तान बोले कि मैं यह नहीं कहूंगा कि दोनों के बीच अंतर बहुत ही बड़ा है, लेकिन मेरे लिए अश्विन ज्यादा उपयोगी हैं. 

सलमान ने दोनों ही गेंदबाजों को महान बताते हुए कहा कि अश्विन का सभी फॉर्मेटों में प्रदर्शन और उनकी बैटिंग योग्यता उन्हें लॉयन पर बढ़त दिला देती है. सलमान बोले कि अश्विन कोणों और क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करते हैं और वह अपनी उंगलियों का इस्तेमाल अजंता मेंडिस की तरह करते हैं. अश्विन ने आईपीएल में भी बेहतर किया है. दोनों के बीच अंतर साफ दिखायी पड़ता है और मैं इयान चैपल से सहमत हूं. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25  करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com