विज्ञापन

IND vs PAK: 'स्टेडियम बन गया लेकिन...' सलमान बट ने भारत के खिलाफ हार के बाद पाक टीम को लगाई लताड़, बयान हुआ वायरल

Salman Butt Statement on PAK Lose vs IND Champions Trophy: पाक पर इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया.

IND vs PAK: 'स्टेडियम बन गया लेकिन...' सलमान बट ने भारत के खिलाफ हार के बाद पाक टीम को लगाई लताड़, बयान हुआ वायरल
Salman Butt on Lose Pakistan vs India Champions Trophy 2025

Salman Butt Statement on PAK Lose vs IND Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़कर पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत को जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली जिससे भारत ने जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया.

सलमान बट का हार के बाद फुटा गुस्सा

पाकिस्तान टीम की हार पर पूर्व पाकिस्तानी ओपनर सलमान बट ने स्पोर्ट्स सेंट्रल ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और पाकिस्तान की हार का ठिकड़ा टीम मैनेजमेंट पर फोड़ा, सलमान बट ने कहा की पाकिस्तान में स्टेडियम बन गया लेकिन टीम की प्लेइंग 11 नहीं बन पाई, पिछले डेढ़ साल से सुनता आ रहा चैंपियंस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी सुन रहा था लेकिन आज ये हाल हुआ, इसके साथ ही शाहीन अफरीदी को आड़े हांथों लेते हुए सलमान बट ने कहा की उन्होंने कप्तान को बेवक़ूफ़ बनाया आप अगर फील्डिंग लगाते हैं और उसके अनुसार आप गेंदबाज़ी नहीं करें हैं और कवर में बॉउंड्री खाते हैं इसमें कॉटन भला क्या करे.

मैच का ऐसे बदल गया हाल

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी . खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे. तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई. लगातार एक तरह से आउट होने, स्पिन के खिलाफ असहज होने और बड़ी पारी नहीं खेल पाने की कई चुनौतियों से उबरते हुए कोहली ने पुराने फॉर्म के दीदार कराया.

इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: