- पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने उम्मीद जताई है कि शाहीन शाह अफरीदी टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे
- शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के लिए लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं
- शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर अंतिम फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल की सलाह से होगा
पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने उम्मीद जताई है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) घुटने की चोट से उबरकर अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम खिलाड़ी हैं तथा भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
सलमान ने दांबुला में पत्रकारों से कहा, 'हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अंतिम फैसला मेडिकल पैनल की सलाह पर (पाकिस्तान क्रिकेट) बोर्ड करेगा.' अफरीदी अभी लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेडिकल पैनल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के एक मैच में फील्डिंग करते समय शाहीन के घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद पीसीबी ने उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए वापस बुला लिया था.
सलमान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए संतुलित और मजबूत टीम तैयार करने में कामयाब रहा है और श्रीलंका में होने वाली श्रृंखला से उनके खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद मिलेगी. पाकिस्तान विश्व कप के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा.
सलमान ने कहा, 'यह श्रृंखला हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इससे उन्हें परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी. विशेषकर उन खिलाड़ियों को इससे मदद की मिलेगी जिन्होंने श्रीलंका में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है.'
यह भी पढ़ें- ICC से बातचीत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानें क्या कुछ कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं