
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को एक और इंग्लैंड को दो जीत मिली है.
- चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिए जाने की संभावना है क्योंकि नायर अपनी मौजूदा फॉर्म में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
- साई सुदर्शन मैदानी शॉट्स खेलने में माहिर हैं और टेस्ट क्रिकेट में हवाई शॉट्स की बजाय जमीनी शॉट्स पर अधिक भरोसा करते हैं.
Sai Sudharsan Should Replace Karun Nair In 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट के तीन मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. जिनमें से मेजबान टीम को दो मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है, जबकि टीम इंडिया को महज एक मैच में जीत मिली है. टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी कि वह जीत हासिल कर बराबरी पर सीरीज को लाए. ऐसे में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. पूरी संभावना नजर आ रही है कि चौथे टेस्ट मुकाबले में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है, जिसके पीछे ये तीन बड़े कारण हैं.
साई सुदर्शन का मौजूदा फॉर्म
लीड्स में जरुर साई सुदर्शन डेब्यू करते हुए कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए थे. मगर उनके बल्ले की धमक से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. क्रिकेट के पंडितों का भी यही मानना है कि महज एक मैच से आप किसी को जज नहीं कर सकते हैं. अब जब तीन मुकाबलों में लगातार मौके मिलने के बावजूद जब करुण नायर खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही है कि मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें उनकी मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए दोबारा मौका दिया जा सकता है.
मैदानी शॉट्स खेलने में माहिर सुदर्शन
जैसा कि टेस्ट क्रिकेट की हमेशा मांग रही है. साई सुदर्शन वैसा प्रदर्शन करने में माहिर हैं. 23 वर्षीय बल्लेबाज को हवा में शॉट्स खेलने के बजाय ज्यादातर मौकों पर मैदानी शॉट्स खेलते हुए पाए जाता है, जो कि एक बल्लेबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी सुरक्षात्मक कला है. वह हवाई शॉट्स के बजाय जमीनी शॉट्स पर ज्यादा भरोसा जताते हैं. यही नहीं उनकी टेक्निक भी काफी स्ट्रांग है. वह सिंगल डबल लेने में ज्यादा विश्वास रखते हैं.
सुदर्शन के आने से लेफ्ट-राइट का बनेगा कॉम्बिनेशन
इंग्लैंड दौरे पर अबतक बाएं हाथ के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. भारत की तरफ से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा धमाल मचा रहे हैं, जबकि विपक्षी टीम की तरफ से बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को झेलाया है. सुदर्शन भी बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि उनके आने से टीम में एक और लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनेगा. जिससे विपक्षी गेंदबाजों को अपना लय बनाए रखने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: आज रवींद्र जडेजा क्रिकेटर नहीं बल्कि यहां गन लेकर होते तैनात, पिता से सुननी पड़ती थी डांट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं