चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना विदाई टेस्ट खेलेंगे। यह स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपना 200वां टेस्ट मैच घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर क्रिकेट को 'अलविदा' कहेगा।
इस स्टेडियम पर उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का आगाज किया था। मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि सावंत ने कहा, ‘तेंदुलकर ने इच्छा व्यक्त की थी कि अपना 200वां मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना चाहते हैं और बीसीसीआई (क्रिकेट बोर्ड) ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है और फैसला किया है कि यह टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।’
सावंत ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि एमसीए ने बीसीसीआई को यह मैच घरेलू स्टेडियम में आयोजित कराने के लिए कैसे मनाया क्योंकि ऐसी रिपोर्टें थीं कि शहर में बीसीसीआई की दूसरी मान्यता प्राप्त इकाई क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया भी इस मैच की मेजबानी करना चाहता था।
सावंत ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं इसकी बारीकी में नहीं जाना चाहता। इतना ही काफी होगा कि यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं