विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

खिलाड़ियों की शिकायतों का समाधान करे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड : सचिन तेंदुलकर

खिलाड़ियों की शिकायतों का समाधान करे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड : सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर 'असल चैंपियन' वेस्टइंडीज की तारीफ करते हुए भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों का समर्थन करके उनकी शिकायतों का निवारण करना चाहिए।

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मैदान के भीतर और बाहर सभी चुनौतियों से उबरकर सही चैंपियन साबित हुए हैं। वेस्टइंडीज बोर्ड को उनका साथ देकर उनकी शिकायतें दूर करनी चाहिए।'

उन्होंने लिखा, 'वेस्टइंडीज ऑल द वे। असली चैंपियन। चाहे अंडर 19 टीम हो, महिला टीम या पुरुष टीम। बेहतरीन प्रदर्शन। ब्रेथवेट ने गजब का खेल दिखाया।' वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने अपने बोर्ड को लताड़ते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से सहयोग का अभाव निराशाजनक है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016, डेरेन सैमी, सचिन तेंदुलकर, West Indies, ICC T20 World Cup 2016, Darren Sammy, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com