सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' ने आत्मकथा श्रेणी में रेमंड क्रॉसवर्ड पोपुलर अवार्ड से नवाजा गया. इस पुरस्कार के लिए सचिन ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
सचिन ने कहा, "मेरे क्रिकेट करियर के सफर का हिस्सा बनने के लिए मैं प्रशंसकों का पर्याप्त रूप से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. उनका समर्थन अतुलनीय है. 'प्लेइंग इट माइ वे' में मेरे क्रिकेट करियर और इससे बाहर के जीवन का उल्लेख है."
'प्लेइंग इट माइ वे' विमोचन के पहले दिन ही दोनों फिक्शन और नॉन-फिक्शन श्रेणियों में सबसे अधिक बिकने वाली किताब रही और इससे वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गई है.
अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' के प्रकाशक हेचेते और सह-लेखक बोरिया मजूमदार का शुक्रिया अदा करते हुए सचिन ने कहा, "मैं इस बात को जानकार काफी खुश हूं कि इस किताब ने 14वें रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड्स समारोह में पॉपुलर च्वाइस अवार्ड जीता है. मैं अपने प्रकाशक हेचेते इंडिया और बोरिया को इस बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सचिन ने कहा, "मेरे क्रिकेट करियर के सफर का हिस्सा बनने के लिए मैं प्रशंसकों का पर्याप्त रूप से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. उनका समर्थन अतुलनीय है. 'प्लेइंग इट माइ वे' में मेरे क्रिकेट करियर और इससे बाहर के जीवन का उल्लेख है."
'प्लेइंग इट माइ वे' विमोचन के पहले दिन ही दोनों फिक्शन और नॉन-फिक्शन श्रेणियों में सबसे अधिक बिकने वाली किताब रही और इससे वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गई है.
अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' के प्रकाशक हेचेते और सह-लेखक बोरिया मजूमदार का शुक्रिया अदा करते हुए सचिन ने कहा, "मैं इस बात को जानकार काफी खुश हूं कि इस किताब ने 14वें रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड्स समारोह में पॉपुलर च्वाइस अवार्ड जीता है. मैं अपने प्रकाशक हेचेते इंडिया और बोरिया को इस बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया, क्रॉसवर्ड अवॉर्ड, प्लेइंग इट माइ वे, सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा, Sachin Tendulkar, Team India, Crossword Award, Playing It My Way, Sachin Tendulkar Autobiography