यह ख़बर 14 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

संन्यास के बावजूद ग्रेड 'ए' में अनुबंधित किए गए सचिन तेंदुलकर

मुंबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन वर्ष 2013-14 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की सूची से उन्हें अब भी बाहर नहीं किया गया है, जबकि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कहे जाते रहे वीरेंद्र सहवाग, ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह तथा तेंज़ गेंदबाज ज़हीर खान को किसी भी ग्रेड के लिए अनुबंधित नहीं किया गया है।

अपने 24 साल तक चले अंतरराष्ट्रीय करियर का 200वां टेस्ट मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर 'ए' ग्रेड के खिलाड़ियों में शामिल हैं, और इस लिस्ट में उनके अलावा भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना तथा रविचंद्रन अश्विन को रखा गया है। इन पांचों खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये की रिटेनर फीस दी जाती है।

'बी' ग्रेड में 50 लाख रुपये की रिटेनर फीस पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 11 खिलाड़ियों - गौतम गंभीर, युवराज सिंह, प्रज्ञान ओझा, इशांत शर्मा, मुरली विजय, शिखर धवन, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार तथा रोहित शर्मा - को अनुबंधित किया गया है।

'सी' ग्रेड की सूची में नौ खिलाड़ी शामिल किए हैं, जिन्हें 25 लाख रुपये की रिटेनर फीस दी जाएगी। ये खिलाड़ी हैं - दिनेश कार्तिक, अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायुडू, विनय कुमार, मोहम्मद शामी, जयदेव उनादकट तथा मोहित शर्मा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन तीनों ग्रेड की सूचियों में मौजूद खिलाड़ियों के अलावा यदि कोई भी खिलाड़ी साल के दौरान किसी भी वक्त भारत की ओर से टेस्ट, एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अथवा ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलता है, तो वह नियमानुसार स्वतः ग्रेड 'सी' में शामिल हो जाता है।