अफरीदी के कश्मीर वाले बयान पर सचिन का जवाब, बाहरी न बताएं हमें क्या करना है

सचिन ने कहा कि, 'हमारे पास देश चलाने को योग्‍य लोग मौजूद हैं. किसी बाहरी को जानने या हमें ये बताने की जरूरत नहीं कि क्‍या करना है'.

अफरीदी के कश्मीर वाले बयान पर सचिन का जवाब, बाहरी न बताएं हमें क्या करना है

सचिन तेंदुलकर के अलावा कई और क्रिकेटर अफरीदी के ट्वीट की निंदा कर चुके हैं.

नई दिल्ली:

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा कश्‍मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर दिए गए बयान पर अब भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रतिक्रिया दी है. सचिन ने कहा कि, 'हमारे पास देश चलाने को योग्‍य लोग मौजूद हैं. किसी बाहरी को जानने या हमें ये बताने की जरूरत नहीं कि क्‍या करना है'. गौरतलब है कि इससे पहले गौतम गंभीर विराट कोहली और कपिल देव ने भी अफरीदी के उस बयान पर जमकर हमला बोला है.
  इससे पहले अफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली ने कहा था, 'एक भारतीय होने के नाते आप हमेशा वह बात कहते हैं जो देश के हित है. मेरे हित हमेशा मेरे देश के फायदे में निहित हैं. यदि कोई इसका विरोध करता है तो निश्चित रूप से मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा. वैसे, किसी खास मुद्दे पर कोई बात कहना किसी की निजी राय हो सकती है. जब-जब मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती, मैं इसमें शामिल नहीं होता. वैसे निश्वित रूप से आपकी प्राथमिकता हमेशा अपना देश ही होता है.'

यह भी पढ़ें : मैदान के बाहर भी गौतम गंभीर ने की अफरीदी की बोलती बंद, दिया यह जबाव

महान हरफनमौला कपिल देव ने अफरीदी के बयान पर तल्‍ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'वह आखिरकार है कौन. हम उसे इतना महत्‍व क्‍यों दे रहे हैं. हमें कुछ लोगों को बहुत ज्‍यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए. '
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com